मशहूर एडल्ट स्टार का निधन : एडल्ट फिल्म स्टार लियोनी का हुआ निधन...26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा,सदमे में फ़िल्म इंडस्ट्री…

एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है. सोफिया ने 26 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. सोफिया की बॉडी उनके अपार्टमेंट में पाई गई है. सोफिया की यूं अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. एडल्ट एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके सौतेले पिता माइक रोमेरा ने कंफर्म की है.

मशहूर एडल्ट स्टार का निधन : एडल्ट फिल्म स्टार लियोनी का हुआ निधन...26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा,सदमे में फ़िल्म इंडस्ट्री…
मशहूर एडल्ट स्टार का निधन : एडल्ट फिल्म स्टार लियोनी का हुआ निधन...26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा,सदमे में फ़िल्म इंडस्ट्री…

नया भारत डेस्क। एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है. सोफिया ने 26 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. सोफिया की बॉडी उनके अपार्टमेंट में पाई गई है. सोफिया की यूं अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. एडल्ट एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके सौतेले पिता माइक रोमेरा ने कंफर्म की है.

सोफिया लियोनी के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने GoFundMe पर एक बयान जारी किया है. इस स्टेटमेंट में उन्होंने निधन की खबर को कंफर्म किया है. सोफिया के पिता ने बताया कि उनके चले जाने से पूरा परिवार सदमे में हैं. पिता ने कहा कि- उसकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर शेयर करनी पड़ रही है.

पिता ने बयान में आगे कहा कि- 1 मार्च को सोफिया अपने अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं. लेकिन अभी उनके मौत का कारण सामने नहीं आया है. पुलिस इसकी जांच कर रही हैं. बकौल ने बताया है कि सोफिया को घूमने का काफी शौक था. वो हमेशा ही अपने आस-पास के सभी लोगों के खुश रखने के तरीके ढूंढती थीं. वो काफी हंसमुख थीं

बता दें कि पिछले तीन महीने में ये तीसरा मामला है जब किसी एडल्ड स्टार की यूं अचानक मौत हुई है. सोफिया से पहले थैना फील्ड्स अपने घर में मृत पाई गई थीं. इसके बाद 36 साल की काग्ली लिन कार्टर ने भी सुसाइड कर लिया था. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है कि आखिर इतनी जल्दी -जल्दी कैसे कम उम्र में फीमेल स्टार्स की मौत हो रही है. सोफिया के निधन के बाद अब उनके परिवार और फ्रेंड्स के बीच मातम छा गया है.