'हिटमैन' की मस्ती VIDEO: रोहित शर्मा ने मजेदार अंदाज में ऑफर की कॉफी.... कप्तान रोहित शर्मा ने लाइव मैच के दौरान की ये हरकत... रोहित शर्मा ने किसे दिया कॉफी पीने का ऑफर?.... देखें VIDEO.....
Team India captain Rohit Sharma did something during the live match outside the field social media




...
डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। रोहित इस वीडियो में कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए टी20 मैच के दौरान का है। BCCI ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में कॉफ पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। ‘हिटमैन’ को जब यह पता चला कि उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो रही है, तो उन्होंने कैमरामैन की ओर देखकर उन्हें भी कॉफी पीने का ऑफर दे डाला।
रोहित की इस ‘मस्ती’ पर फैंस भी अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान के बाहर लाइव मैच के दौरान कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। लाइव मैच में रोहित शर्मा ने सरेआम ऐसे हरकत कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार रिएक्शंस देने लगे। श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में हुए दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा अलग ही मूड में दिखे। दूसरा टी-20 हिमाचल प्रदेश जैसे बर्फीले राज्य के धर्मशाला में कड़ाके की ठंड में खेला गया और मैच से पहले काफी बारिश भी हो रही थी। जिस वजह से ठंड काफी बढ़ गई थी।
हालांकि इस ठंड के मौसम में रोहित शर्मा ने कैमरामैन के मजे ले लिए। वीडियो में रोहित शर्मा पवेलियन में खड़े-खड़े कॉफी की चुस्कियां लेते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कैमरामैन अपना कैमरा पूरी तरह उन पर फोकस कर देता है। जब रोहित की नजर कैमरे पर जाती है तो वह कैमरामैन को कॉफी ऑफर करते नजर आते हैं। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए फिर से अपनी कॉफी पीना शुरू कर देते हैं। हुआ यूं कि ठंड के चलते रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में कॉफी पी रहे थे और तभी कैमरामैन ने फोकस उन पर कर दिया।
जब कैमरामैन रोहित पर फोकस कर रहा था। तभी रोहित ने ये देख लिया और उन्होंने कैमरामैन के मजे लेते हुए कॉफी लेने का इशारा करने लगे। इस दौरान रोहित के एक्सप्रेशन भी काफी मजेदार थे। ट्विटर पर इस वीडियो को BCCI ने जैसे ही शेयर किया तो लोगों में जमकर रिएक्शंस देने शुरू कर दिए। धर्मशाला में रोहित का बल्ला खामोश रहा। वह महज एक रन बनाकर आउट हो गए।
देखें वीडियो