PHOTOS: ब्रिटेन की महिला अफसर ने भारतीय से की शादी.... दोनों में हुआ प्यार, फिर रचाई शादी.... वायरल हुई दुल्हन बनी विदेशी महिला की तस्वीर.... ट्विटर पर जीता भारतीयों का दिल.... कौन है भारत का वो लड़का जिससे ब्रिटेन की महिला अफसर ने की शादी?.... देखें तस्वीरें.......
British diplomat finds the love of her life in India wedding photo melts hearts online Viral On Social Media




...
डेस्क। ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर ने एक भारतीय लड़के से शादी रचाकर ट्वीट कर यह खुशी जाहिर की। रिआनन हैरीज दिल्ली में काम कर रही है। पिछले 4 साल से वह इंडिया में हैं। रिआनन ने ट्वीट कर कहा कि, वे 4 साल पहले कई सारी उम्मीदों और सपनों के साथ भारत आई थीं। लेकिन ऐसा कभी नहीं सोचा था कि अपने प्यार से यहां मिलूंगी। साथ ही लिखा कि अतुल्य भारत में उन्हें खुशियां मिल गई है और खुशी है कि यह हमेशा के लिए उनका घर रहेगा। ट्विटर पर ट्वीट करने के दौरान रिआनन ने कुछ खास हैश टैग का भी इस्तेमाल किया है जो ट्रेंड करने लगा।
रिआनन ने अपने पोस्ट में#incredibleIndia के टैग का इस्तेमाल किया। इसी के साथ #shaadi #livingbridge #parivar हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। खासकर भारतीय यह पोस्ट देखकर गदगद हो गए और ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया। ब्रिटेन की एक महिला अफसर और एक भारतीय युवक की शादी सुर्खियों में हैं। दिल्ली में काम कर रहीं ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर (साउथ एशिया) रिआनन हैरीज ने भारत के हिमांशु पांडे से शादी की है। रिआनन ने ट्वीट कर अपनी शादी की जानकारी दी है। Rhiannon Harries भारत में Deputy Trade Commissioner (South Asia) के पद पर तैनात हैं।
उन्होंने ट्विटर पर हिमांशु संग अपनी शादी की फोटो शेयर की है। कपल शादी के जोड़े नजर आ रहा है। ग्रीन इकोनॉमी की समर्थक रिआनन की ट्रैवल में भी रुचि है। वहीं हिमांशु पांडे एक फिल्ममेकर हैं। हिमांशु ने अपने Instagram प्रोफ़ाइल में खुद को GODROCK Films कंपनी का फाउंडर और डायरेक्टर बताया है। हिमांशु पांडे एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता और Sri Aurobindo Centre for Arts and Communication के पूर्व छात्र हैं। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, हिमांशु ने विभिन्न फिल्म और वीडियो प्रोजेक्ट में बतौर कास्टिंग निर्देशक, निर्देशक, लेखक और निर्माता के रूप में काम किया है।
वह ADJB प्रोडक्शन न्यूयॉर्क जैसे संगठनों के लिए फिल्म की शूटिंग के आयोजन और योजना बनाने में भी शामिल रहे हैं। हाल ही में हिमांशु और रिआनन हैरीज शादी के बंधन में बंधे हैं। हैरीज कहती हैं कि उन्हें काफी खुशी है कि भारत अब हमेशा के लिए उनका घर हो गया है। उन्होंने शादी की फोटो शेयर करते हुए #IncredibleIndia के साथ-साथ #shaadi #livingbridge #pariwar हैशटैग भी यूज किए हैं। उधर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ब्रिटेन के डिप्टी हाई कमिश्नर एन्ड्रू फ्लेमिंग ने हैरीज को शादी के लिए बधाई दी है।