अभिनेत्री गिरफ्तार: एक्ट्रेस ने शराब पीकर राहगीर पर चढ़ाई कार….महिला कांस्टेबल से हाथापाई और पुलिस अधिकारियों से बदतमीजी करना पड़ा भारी... भेजी गई जेल... जानिए पूरा मामला……..
अभिनेत्री काव्या थापर को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। काव्या थापर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बदतमीजी करने का आरोप है




........
मुबंई। अभिनेत्री काव्या थापर को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। काव्या थापर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बदतमीजी करने का आरोप है।आपको बता दें कि अभिनेत्री काव्या थापर तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं। काव्या थापर 26 वर्ष की है और उन्होंने मुंबई में ही अपनी पढ़ाई पूरी की हैl इसके बाद में वह शोबिज में आईl
काव्या शराब के नशे में गाड़ी चला रही थी
काव्या ने नशे की हालत में एक एक्सीडेंट कर दिया था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गयाl इसके बाद उन्होंने पुलिस से बदतमीजी भी कीl इसके बाद पुलिस से बदतमीजी भी करती नजर आईl उन्होंने अधिकारियों से गाली-गलौज भी कीl जिसके बाद पुलिस ने काव्या को गिरफ्तार कर लिया है। अब कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैl
होटल से बाहर निकलने के बाद एक गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप लगा है
काव्या थापर पर मुंबई के होटल से बाहर निकलने के बाद एक गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप लगा हैl इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने उनके साथ भी गाली गलौज कीl उन्हें बड़ी मुश्किल से काबू कर पुलिस स्टेशन भेजा गयाl इसके पहले बॉलीवुड के कई कलाकार को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में जेल भेजा जा चुका हैl
काव्या थापर सोशल मीडिया पर रहती है सक्रिय
काव्या थापर ने फिल्म तत्काल से डेब्यू किया थाl यह एक शार्ट फिल्म थीl इसके बाद वह तेलुगू फिल्म इ माया पेरिमेतो में भी नजर आई थीl उन्होंने मार्केट राजा एमबीबीएस में भी काम किया हैl काव्या थापर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।