VIDEO- बारातियों पर चढ़ा पुष्पा फीवर: श्रीवल्ली गाने पर नाचते-नाचते हुआ बुरा हाल.... टांग रगड़कर किया डांस.... लगे सब `लंगड़ाने`.... वीडियो देख हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे.... देखें Video.....

Watch Most Funny Video Viral Video Pushpa Srivalli Song Pushpa Dance in Barat social media बारात में पुष्पा डांस

VIDEO- बारातियों पर चढ़ा पुष्पा फीवर: श्रीवल्ली गाने पर नाचते-नाचते हुआ बुरा हाल.... टांग रगड़कर किया डांस.... लगे सब `लंगड़ाने`.... वीडियो देख हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे.... देखें Video.....

...

Most Funny Video: एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता एक बारात में सभी लोग 'श्रीवल्ली' गाने पर इसकी सिग्नेचर स्टेप करने की कोशिश कर रहे है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो पुष्पा की बारात के नाम से ट्रेंड कर रहा है. बाराती नाच रहे हैं. नाच क्या रहे हैं अल्लू अर्जुन का स्टेप कॉपी कर रहे हैं. वीडियो इतना मजेदार है कि आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे. वीडियो में बाराती नजर आ रहे हैं जो नाचने के मूड में हैं, इस बीच श्रीवल्ली गाना बजता है और सारे बाराती अल्लू अर्जुन की एक्टिंग करते हुए एक टांग हाथ पर रखकर रगड़ते हुए आगे बढ़ते नजर आते हैं. 

कुछ तो एक दूसरे से टकरा भी जाते हैं लेकिन सब के सब पुष्पा भाऊ की एक्टिंग करने लगते हैं. एक साथ इतने सारे डुप्लिकेट पुष्पा को देखकर आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे. अबतक जिसने भी ये वीडियो देख सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. क्योंकि लोगों पर पुष्पा का ऐसा बुखार तो शायद ही अबतक कहीं देखने को मिला होगा. ये वीडिय़ो देखने में काफी मजेदार है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. वीडियो देखने के बाद हर किसी का यही कहना है कि लोगों का डांस करते-करते बुरा हाल हो गया है फिर भी ये लोग डांस करने से थक नहीं रहे. 

देखें वीडियो