CG:बेमेतरा जिला अस्पताल में संभागीय संयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं के संयुक्त संचालक के निरीक्षण दौरान मिले अव्यवस्था लगाये जमकर फटकार...अधिकारी जब एमसी एच अस्पताल पहुचे तब अस्पताल में एक भी डाक्टर मौजुद नही थे...संयुक्त संचालक डां श्रीवास्तव द्वारा CS डॉ वंदना भेले व प्रबंधक को नोटिस जारी कर फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया ..पढिए पूरी खबर

CG:बेमेतरा जिला अस्पताल में संभागीय संयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं के संयुक्त संचालक के निरीक्षण दौरान मिले अव्यवस्था लगाये जमकर फटकार...अधिकारी जब एमसी एच अस्पताल पहुचे तब अस्पताल में एक भी डाक्टर मौजुद नही थे...संयुक्त संचालक डां श्रीवास्तव द्वारा CS डॉ वंदना भेले व प्रबंधक को नोटिस जारी कर फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया ..पढिए पूरी खबर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: स्वास्थ्य मंत्री के ही प्रभार जिले बेमेतरा में जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही स्वास्थ्य में अव्यवस्था जैसे अन्य मामले सामने आते हैं लेकिन लापरवाह डॉक्टरों के ऊपर कार्रवाई नहीं होने के चलते हौसला बुलंद ऐसा ही मामला संभागीय संयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं के संयुक्त संचालक के निरीक्षण में पहुंचने पर अव्यवस्था दिखे जिसके चलते डॉक्टरों को लगाई जमकर फटकार
बता दे की संभागीय संयुक्त स्वास्थ  सेवाए के संयुक्त संचालक डां प्रशांत श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल व एम सी एच अस्पताल का निरीक्षण किये अधिकारी द्वारा डाक्टरो की डयुटी में नही रहने, वर्क चार्ट का दुरूस्त नही रखे जाने पर नाराजगी जाहिर किया गया  संचालक द्वारा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लान्ट की फाईल प्रस्तुत करने कहा गया पर अधिकारी द्वारा एक कारण बताते हुए फाईल नही सौपा गया वही जिला केाविड अस्पताल से संबधित फाईल प्रस्तुत किया गया । जिला अस्पाताल में उच्चाधिकारी द्वारा घंटो तक पडताल कर अस्पताल का निरीक्षण किया  


 गुरूवार को संभागीय संयुक्त स्वास्थ  सेवाए संयुक्त संचालक डां प्रशांत श्रीवास्तव ने  एम सी एच अस्पताल और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारी जब एम सी एच अस्पताल पहुचे तब अस्पताल में एक भी डाक्टर मौजुद नही थे । अधिकारी के पहुचने के बाद सी एस डां वंदना भेले को सुचना दिया गया इसी दैारान सी एच एम ओ व अन्य डाक्टर पहुचे थे जिसके बाद डा सी एस वंदना भेले पहुचे ।  डां प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा डयुटी में रहने वाले डाक्टर की जानकारी मांगे जाने पर डां नितिन पटेल की डयुटी होना बताया पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए जाने की जानकारी दी गई । अधिकारी द्वारा इस तरह की स्थिती पर नाराजगी जाहिर किया गया और जमकर फटकार भी लगाये और बोले की पुरा रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजा जायेगा

*फाइल प्रस्तुत नही करने पर सीएस व प्रबंधक को थमाया गया नोटिस*

संचालक द्वारा जिला अस्पताल व एम सीएच अस्पताल में लगाये गये ऑकसीजन पाईप लाईन व युनिट का फाइल सीएचएमओ कार्यालय और सीएस कार्यालय से तलब किया गया  जिसमे सीएचएमओ कार्यालय से फाइल उपलब्ध ' कराया गया पर सीएस कार्यालय से अलमारी की चाबी नहीं होने की जानकारी दी गई । जिसके बाद संयुक्त संचालक डां श्रीवास्तव द्वारा सी एस डॉ . भेले व प्रबंधक को नोटिस जारी कर फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया 

जिला अस्पताल में लगाये गये ऑक्सीजन प्लान्ट से संबधित फाइल मंगाये जाने पर किसी वर्मा बाबु के पास अलमारी की चाबी होना बताया गया पर ये नहीं बताया गया कि उक्त बाबु कहा है जिसके बाद वर्मा बाबु सुचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुचे थे तब तक अधिकारी जा चुके थे । इससे पूर्व भी आवश्यक दस्तावेजो की मांग किये जाने पर जिला अस्पताल में अलमारी की चाबी का न दिखाना या फिर नहीं होने की बात की पुर्नावृत्ति हो चुकी है जिसे आज फिर दोहराया गया है

*बोर्ड में 26 के बाद नही दर्ज कि गई जानकारी*

एम सी एच अस्पताल के प्रसव कक्ष के समाने लगाये गये दैनिक बोर्र्ड में बीते 26 फरवरी की ही जानकारी दर्ज किया गया था और आज तक पुरानी जानकारी ही दर्शाया गया था । रिकार्ड में प्रसव की संख्या औसत तौर पर दो प्रसव एक दिन में होने का आकडां दर्ज था ।इस तरह की स्थिती पर उच्चााधिकारी ने असंतोस जाहिर किया , बहरहाल राजधानी से आए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के सामने अव्यवस्था सामने आई है जिसके बाद अधिकारियों ने कड़ा रूख अपनाया है ।सीएस डा.वंदना भेले से फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया पर अधिकारी ने फोन रिसीव नही किये

*बेमेतरा जिला हॉस्पिटल में बेमेतरा वासियों को यह उम्मीद था प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में जिला हॉस्पिटल में बदलाव आएगा*

लेकिन दुर्भाग्य की बात है ना ही प्रभारी मंत्री, नही ही स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा जिला हॉस्पिटल में ध्यान नही दिया गया जिला हॉस्पिटल खाली भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है हॉस्पिटल में डॉक्टरों के द्वारा इलाज नहीं करनी और करोना काल में खरीदी पर उच्च स्तरीय जांच करने की आवश्यकता है
======

माननीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार वाले जिले में जिला हॉस्पिटल का इतना बुरा हाल है यह दुर्भाग्य जनक है  प्रदेश से टीम बनाकर जिला हॉस्पिटल के करोना काल में जितना भी खरीदी किया गया है उसका उच्च स्तरीय जांच कर भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की जाए

संजीव तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता बेमेतरा देवरबीजा
====
आज रुटीन जांच के पहुंचे थे जिसकी रिपोर्ट शासन को सौंपा जाएगा
 डा. प्रशांत श्रीवास्तव संयुक्त संचालक
संभागीय संयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर