देशवाली वेलफेयर ट्रस्ट ने सामाजिक सरोकार के कार्य करने के लिए लिया फैसला




भीलवाड़ा। देशवाली वेलफेयर ट्रस्ट ने सामाजिक सरोकार के कार्य करने के लिए फैसला लिया।
देशवाली वेलफेयर ट्रस्ट की मिटिंग जयपुर हाऊस इंद्रा कॉलोनी शास्त्री नगर में ट्रस्ट के सदर जनाब मोहम्मद याकुब आसाम के निर्देशानुसार हाजी अब्दुल सत्तार अगवान की सदारत में हूई। उसमें कोविड महामारी में बेसहारा लोगों को भोजन की सुखी सामग्री के पैकैट बनाकर जरूरतमंदो को वितरित करने एवं समाज में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाकर समाज के परिवारों का डाटा तैयार करना और उनको एक मंच पर लाने आगे धार्मिक/सामाजिक सरोकार के कार्य करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया एवं मोहम्मद शाहिद आसाम को मीडिया प्रभारी बनाया गया मिंटिग में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम गोड़, निज़ामुद्दीन बेहलिम, महासचिव जाकिर हुसैन तवंर, कोषाध्यक्ष अब्दुल हलीम टांक, युवा मंच अध्यक्ष मोईनुद्दीन ख़ान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मिटिंग में हाजी बाबु खान, बेहलिम इस्लामुद्दीन बेहलिम, युसुफ मोहम्मद, अब्दुल वहीद बेहलिम आदि मेंबरान मौजूद थे।