अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर…
Free medical camp on International Day of Older Persons…




बेमेतरा 21 अक्टूबर 2023 जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणेश लाल टंडन , सिविल सर्जन डॉ संत राम चुरेंद्र के मार्गदर्शन पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजन हेतु विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे वृद्धजन का निशुल्क बीपी,शुगर, नाक,कान,गला जांच उपचार , डेंस्टल, फिजियोथेरेपी, के साथ मानसिक उपचार सुविधा प्रदान किया गया।
इस शिविर में 45 लोगों का शुगर बीपी जांच किया गया जिसमे जांच के दौरान 17 वृद्धजन को शुगर एवम 12 वृद्ध जन में बीपी की मरीज मिले जिनका उपचार कर दवाई दिया गया।
इस शिविर में सिविल सर्जन डॉ संत राम चुरेंद्र के द्वारा वृद्ध जन को निशुल्क वॉकिंग स्ट्रीट, प्रदाय किया गया इसके साथ वृद्धावस्था में होने वाली परेशानियों और उसके उचित निदान के बारे में जानकारी देते हुए वृद्धजन का हेल्थ कार्ड,येलो कार्ड,प्रदान किया गया,साथ में फिटनेस बुकलेट,संबंधित जानकारी हेतु आई ई सी मटेरियल का वितरण किया गय ।
उक्त अवसर पर जिला चिकित्सालय के आर एम ओ,विशेषज्ञ डॉ,चिकित्सा अधिकारी,मेट्रन, जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी, कर्मचारी,नर्सिंग स्टाफ, नेत्र विभाग, एक्स रे़,पैरामेडिकल,ब्लड बैंक ,एनसीडी, फिजियोथैरेपी आदि स्टाफ, उपस्थित रहकर सभी वृद्धजन को सेवाए उपलब्ध कराई।