जगदलपुर 16 सितंबर आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का महासभा सफल करने हेतु हुवा बैठक संपन्न - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर 16 सितंबर आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का महासभा सफल करने हेतु हुवा बैठक संपन्न - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर 16 सितंबर आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का महासभा सफल करने हेतु हुवा बैठक संपन्न - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर 16 सितंबर आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का महासभा सफल करने हेतु हुवा बैठक संपन्न - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने जानकारी देते हुवे बताया हैं की आज जगदलपुर मे बस्तर जिला इकाई अंतर्गत समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 16 सितंबर को आप पार्टी के राष्ट्रीय सयोंजक  अरविंद केजरीवाल जी एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान जी का महासभा को सफल करने हेतु दिया गया सभी को जिम्मेदारी।

बैठक मे मुख्यरूप से शामिल - बस्तर लोक सभा अध्यक्ष समीर खान, लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर, बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, बस्तर जिला सचिव जगमोहन बघेल,आर टी आई विंग प्रदेश सचिव चन्द्रिका सिंह,कोषाध्यक्ष दंती पोयाम, बस्तर युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, एस टी विंग अध्यक्ष सोनूराम कश्यप, फूलमाती कुड़ियामी, चंपा सेन, फूलदास, सुकल मरकाम, सुकमन, आशीलाल, जगबंधु, शिवा स्वर्णकार, एवं अन्य साथी उपस्थित रहें।