CG BEMETARA:साजा प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी लापरवाही...दो वर्ष पूर्व मृत कर्मचारी और स्थान्तरित कर्मचारी का लगाया चुनाव ड्यूटी.... छोटी सी चूक पर तत्कालीन बीइओ डॉ नीलिमा गडकरी को किया गया था निलंबित...अब जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती प्रभारी बीइओ पर होगी कार्यवाही कि नही




जिला ब्युरो :7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा): साजा जनपद क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव निर्वाचन प्रक्रिया में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही व धांधली का मामला सामने आ रहा है। जिसमे पँचायत उपचुनाव में सेवा देने शिक्षा विभाग के अफसरो द्वारा मनमाने ढंग से लापरवाहीपूर्वक शिक्षकों की सूची जनपद के रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई है। वही ड्यूटी में लगाये अफसरो की आकड़ो पर गौर करे तो एक ही पँचायत क्षेत्र के शिक्षकों को ज़्यादा तवज्जो दी गयी है। जिससे ताज़ा मामला आमजनमानस के बीच सुर्खियों का विषय बन चुका है। बताया जा रहा है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व में दो मृत शिक्षकों एवं एक जिला स्थांतरित शिक्षक की ड्यूटी लगाने के लिए जनपद पंचायत के सीईओ व रिटर्निंग ऑफिसर को गुमराह किया गया है।
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में पँचायत उपचुनाव के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया जोरो पर है। वही इसी के अंतर्गत उपचुनाव में ड्यूटी के लिये शिक्षकों की सूची विगत दिनों जनपद मर सौपी गयी। जिसमे अब नया खुलासा होने से विभागीय स्तर पर हड़कम्प मच गया है।जिसके मुताबिक दो मृत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जो इस दुनिया मे ही नही है वही एक शिक्षक ज़िला से बाहर सेवा देने गया है।जिसमे सबसे अजीब बात एक शिक्षक जो कि पूर्व में बीईओ भी था वह विगत दो वर्ष मृत हो चुका है किंतु शिक्षा विभाग के करतूतों व कारणामो के वजह से उसे ड्यूटी के लिए आना पड़ सकता है, विभाग की कार्यशैली ऐसे ही आमजनमानस में हसीं का पात्र व कारण बन गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसरो की लापरवाही का खामियाजा आज प्रशासन व अन्य विभाग स्तर के अफसरो के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जिस पर जिम्मेदार के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जरूरत है।
ज्ञात हो की मृत व्यक्ति का नाम गंगा सिंह राज और बाबुराम साहू मृत हो गए है, ...योगेन्द्र साहू ट्रांसफर में दुर्ग चला गया है