CG:बेमेतरा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत की है...इस अभियान से हर वर्ग को फायदा मिलेगा...हर वर्ग के लोग इस अभियान से जुड़ कर फीट रहेंगे....भावना गुप्ता एसपी बेमेतरा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा पुलिस की फिट कॉप फिट सिटी अभियान शुरू एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में हर वर्ग को मिलेगा फायदा बेमेतरा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत की इस अभियान के माध्यम से पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित आम लोगों को फिट रखने की अभिनव पहल शुरू की गई है साथ ही नशा मुक्ति अभियान चलाया गया
बेमेतरा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जहां संयुक्त कार्यालाय से दौड़ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, एसडीएम सुरूचि सिंह के नेतृत्व में शुरू किया गया
एसपी के लीडरशीप में हुई शुरूआत बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता के लीडरसीप में इसकी शुरुआत की गई.आने वाले महीने से ट्रेनर के माध्यम से इसे जोड़ा जाएगा. इसे पुलिस विभाग सहित आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा, जिससे फिटनेस को लेकर लोग जागरूक हो सके. साथ ही पुलिस विभाग में भी इसका खासा असर देखने को मिलेगा
इस आयोजन में बेमेतरा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस दौड़ में शामिल हुए. इस दौड़ का आयोजन कलेक्ट्रेट से पुराना बस स्टैंड,गस्ती चौक, सिंघोरी चौक,से स्वामी विवेकानंद स्टेडियम तक किया गया. जिसकी दूरी 5 किलोमीटर तय की गई थी साथ ही जो प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आये उनको मेमोंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया साथ ही फिट कॉप फिट सिटी का टीशर्ट वितरण किया गया
इस अवसर पर पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मनोज तिर्की एसडीओपी, डीएसपी कमलनारायण शर्मा, कौशल्या साहु, मुकेश जोशी निरीक्षक रक्षित केंद्र अजय सिंहा टीआई बेमेतरा,विवेक पाटले बेरला,संतोषी ग्रेस दाढी, चंद्रशेखर नवागढ़,साइबर प्रभारी अरविंद शर्मा,सुभाष सिंह चौकी प्रभारी देवरबीजा, कंडरका प्रभारी डी एल.सोना,तुलसी राम कोसिमा साथ ही बेमेतरा तहसील दार,पटवारी,मनोज बक्शी सहित पुरे जिले के.थाना,चौकी, लाइन के.समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी,राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे