बस्तर विधानसभा के ,किंजोली, बकावंड के ग्रामीण अपने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट, जिला कलेक्टर से चर्चा कर ,समाधान की मांग के लिए सौंपा ज्ञापन - नीलांबर भद्रे




बस्तर विधानसभा के ,किंजोली, बकावंड के ग्रामीण अपने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट, जिला कलेक्टर से चर्चा कर ,समाधान की मांग के लिए सौंपा ज्ञापन - नीलांबर भद्रे
क्षेत्रीय विधायक,स्थानीय जनप्रतिनिधियो ,विभागीय जिमेदारो का विधानसभा विकास मॉडल सिर्फ होर्डिंग तक सीमित,वास्तविक जमीन स्तर पर ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं से वंचित - नवनीत चांद
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व व व बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे ,ब्लाक महासचिव भुजवल बघेल की अध्यक्षता में बकावंड ब्लाक के किंजोलि पटेल पारा,बकावंड एवं अन्य ग्राम पंचायत के सैकडो निवासियों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच बस्तर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ग्राम पंचायत की जरूरी समस्याओं को अवगत करा समाधान की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ग्राम वासियों ने कलेक्टर को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 22 वर्ष के पश्चात भी संभागीय मुख्यालय के सबसे बड़े ब्लॉक बकावंड के अधिकांश ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसे पेयजल सीसी सड़क नाली स्ट्रीट लाइट तो वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था समस्त ब्लॉक वासी लगातार परेशान हैं और सुविधाओं के बीच शोषण ता का शिकार हो रहे हैं इसलिए ग्राम सभा स्थानीय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय विधायक ब्लॉक स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाने के पश्चात भी समस्याओं के समाधान ना होने के कारण आज बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर पहुंच अपनी बात रखना हमारी मजबूरी बन गई है।
समस्याओं को सुन बस्तर मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांदनी कहा कि जहां एक तरफ कांग्रेस की सरकार उनके क्षेत्र विधायक प्रशासनिक विभाग जिम्मेदार लगातार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने की बातों का प्रचार करते हुए कोडिंग के माध्यम से गुणगान गा रहे हैं पदयात्रा निकाल अपना स्वागत करवा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ जमीनी सच्चाई इसके विपरीत है राज्य के 22 वर्ष गठन के पश्चात भी आज परिणति तक बस्तर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक बकावंड के अधिकांश ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं की कमी लगातार बनी हुई है। अमृत जल मिशन जिसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान बताने का प्रयास केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। वह पीएचई विभाग के तकनीकी अधिकारियों की कमी के चलते लगातार पिछड़ता जा रहा है। स्वास्थ्य शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था संपूर्ण रूप से लचर अवस्था में है तो वही किसानों को कोल्डस्टोरेज न होने से उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल पा रहा है।
समस्याओं के बाद भी क्षेत्र के विधायक विकास झूठी की गाथा क्षेत्र की जनता को भ्रमित कर रहे हैं वही 15 वर्षों तक भाजपा के शासनकाल के पश्चात भी भाजपा के पूर्व विधायक की निष्क्रियता भी जनता की समस्याओं के समाधान के बीच एक बड़ी बाधा बन रही है। आगामी दिनों में यदि जिम्मेदारों के द्वारा जनता की जन हितेषी मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा संबंधित समस्या से जुड़े हुए विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में बकावंड ब्लाक अध्यक्ष नीलांबर भरे ब्लाक महासचिव भुजबल बघेल,कोषाध्यक्ष नवी निषाद,जिला उपध्यक्ष नीलांबर सेठिया,मितेश बिसाई,मनबोध,हरी सींग कश्यप , ओम मरकाम आदि कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में बकान ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायत के निवासी उपस्थित थे।