CG BEMETARA:भक्त माता कर्मा संपूर्ण मानव जाति के लिए है आदर्श : विधायक आशीष छाबड़ा...नगर साहू संघ बेमेतरा समाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा

CG BEMETARA:भक्त माता कर्मा संपूर्ण मानव जाति के लिए है आदर्श : विधायक आशीष छाबड़ा...नगर साहू संघ बेमेतरा समाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा
CG BEMETARA:भक्त माता कर्मा संपूर्ण मानव जाति के लिए है आदर्श : विधायक आशीष छाबड़ा...नगर साहू संघ बेमेतरा समाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर बेमेतरा में नगर साहू संघ बेमेतरा द्वारा आयोजित *भक्त मां कर्मा जयती एवं शिलान्यास समारोह* में मुख्यअतिथि *मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* हुए शामिल .... भक्त मां कर्मा मंदिर में की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो की सूख समृद्धि और खुशहाली की कामना एवं *नगर साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का नारियल तोड़ भूमिपूजन* किए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि..यदि हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है, तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है,जिसे हासिल ना किया जा सके,भक्त माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में यह शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे,भक्त माता कर्मा ने हमें प्रेम ,भक्ति भाव ,करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है उन्होंने हमें अन्याय से लड़ना सिखाया,आराध्य माता कर्मा के जीवन से आत्मबल, परोपकार,समाजिक समरसता, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता, दया, करूणा, भक्ति और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है, वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं,उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलायी,छत्तीसगढ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है,साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढ़ने की समाज है,प्रदेश की सरकार भक्त माता कर्मा,दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गो में चल रही है,प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में हमारे साहू समाज की है,साहू समाज के भाई-बहने बड़ी संख्या में निवास करते है,बड़े समाज होने के नाते सभी समाजो को सीखने को मिलता है, समाजजनों के मांग अनुरूप विधायक आशीष छाबड़ा ने नगर साहू समाज समुदायीक भवन निर्माण कार्य हेतु किए 10 लाख रुपए की घोषणा । इस अवसर पर गैंदराम साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ,श्रीमती शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, छोटेलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ,रामधार साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ,पचू राम साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने सभा को संबोधित किया..साथ में सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, रश्मि मिश्रा सभापति,जया साहू पार्षद, जनता साहू एल्डरमैन, राजू साहू पार्षद,सत्रुहन साहू,बेनीराम साहू,योगीराम साहू, चंदू शीतलानी एल्डरमैन,दीपेश साहू, कैलाश साहू, संतोष साहू,रामलाल साहू, भागीरथी साहू, भागीरथी साहू, ओमप्रकाश साहू,विकास साहू,अवधराम साहू, ईतवारी साहू,सुरेश साहू,बाबूरामा साहू, रामेश्वर साहू,कमला साहू,बेदराम साहू,लक्की साहू, रामचन्द साहू, नदकुमार साहू,सुखिराम साहू,अशोक साहू,बलराम साहू,मोटी साहू सहित बड़ी संख्या समाजिक पदाधिकारीगण सदस्यगण रहे उपस्थित