मुक्तिधाम में खड़ी मिक्चर मशीन चोरों ने किया पार




लखनपुर क्षेत्र में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं
लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 15 शिवपुर में चोरों ने मुक्तिधाम परिसर में खड़े मिक्चर मशीन पार कर दिया अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत चोरों ने भारी-भरकम मिक्चर मशीन पार करने के लिए चार पहिया अथवा अन्य भारी वाहन का उपयोग किया होगा चोरी के पीछे कबाडियां अथवा संगठित गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है ,बताया जा रहा है कि नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 15 शिवपुर में मुक्तिधाम परिसर में अहाता निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें सीमेंट मसाला बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाली मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है 31 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने मिक्सर मशीन पार कर दिया। छोरी मशीन की कीमत लगभग ₹30000 रुपए बताई जा रही है।जिसका रिपोर्ट थाने में जाकर साईं कंट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा दर्ज कराई गई है पुलिस जांच में जुटी है।