CG:बेमेतरा SP कुजूर का तबादला:IPS धर्मेंद्र सिंह छवई होंगे अब बेमेतरा के नये एसपी ,देखिए आदेश

CG:बेमेतरा SP कुजूर का तबादला:IPS  धर्मेंद्र सिंह छवई होंगे अब बेमेतरा के नये एसपी ,देखिए आदेश

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है । इस आदेश में बिलासपुर , कवर्धा और गरियाबंद व बेमेतरा जिलों के एसपी इधर से उधर किए गए हैं । 
बता दे की बेमेतरा एसपी अरविंद कुजूर को सरकार ने दुर्ग स्थित सेनानी,3 री वाहिनी छसबल अमलेश्वर दुर्ग भेजा है 

वही धर्मेंद्र सिंह छवई सेनानी,3 री वाहिनी छसबल अमलेश्वर दुर्ग से बेमेतरा भेजा गया है ।