Lakhanpur News : अग्रसेन जयंती समारोह का अयोजन धूम धाम से शुरू हुआ लखनपुर में
Agrasen Jayanti celebrations started with great pomp in Lakhanpur




लखनपुर - लखनपुर में हर साल धूम से अग्रसेन जयंती बनाया जाता हैं । अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल और सचिव श्री राजेश अग्रवाल जी एवम कोषाध्यक्ष श्री धर्मचंद अग्रवाल जी को बनाया गया हैं। वही युवा टीम में सतीश अग्रवाल अध्यक्ष बनाए गए हैं । 23 सितंबर से जयंती का कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो चुका हैं जिसमे कई सारे मनोरंजक गेम खेले जा रहे हैं जिसमे आनंद मेला और फैंसी ड्रेस अयोजन शनिवार को किया गया वही हाउसी गेम हर दिन रात को खेला जाना हैं। श्याम भजन का अयोजन आज शाम रविवार को किया जाना हैं को एक उत्सव की तरह मनाया जायेगा इस साल बहुत हर्ष के साथ सोमवार 26 तारीख को सुबह 10 बजे महाराज श्री अग्रसेनजी महाराज की प्रतिमा का नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू जी की मुख्य आथित्य एवम श्री अग्रवाल सभा लखनपुर की उपस्तिथि में अनावरण किया जाएगा उसके पश्चात सामूहिक अग्रभोज के बाद विशाल शोभा यात्रा का अयोजन किया जाना हैं हर साल की तरह चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला महामंत्री सौरभ अग्रवाल द्वारा क्रिकेट एवम कबड्डी प्रतियोगिता के साथ कई अन्य खेलों का अयोजन किया जाता हैं और इस वर्ष भी काफी उत्साह की साथ सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया जिसमे
टीम 1
हर्ष अग्रवाल कप्तान क्रिकेट
सौम्य अग्रवाल कप्तान कबड्डी
आदित्य गोयल
क्षितिज अग्रवाल
कृष मंगल
रोहित अग्रवाल
शिवाय अग्रवाल
विभु अग्रवाल
आयुष अग्रवाल
दिव्य गोयल
टीम 2
उद्यांशु मंगल चाहु कप्तान क्रिकेट
आरव गोयल कैप्टन कबड्डी
कनिष्क अग्रवाल
कृष गर्ग
आरव मंगल
हर्षित गर्ग बी
सक्षम अग्रवाल
अनिक अग्रवाल
धैर्य मित्तल
शुभ मंगल
आदित्य मंगल
अर्णव बंसल
कबड्डी प्रतियोगिता में सौम्य अग्रवाल की टीम जीती और क्रिकेट प्रतियोगिता में उद्यांशू अग्रवाल चाहु की टीम जीती कबड्डीप्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड कृष मंगल द्वारा हासिल किया गया और क्रिकेट मैन ऑफ द मैच हर्षित गर्ग द्वारा प्राप्त किया गया । सभी बच्चो को मेडल से सम्मानित किया जाएगा सभी बच्चो ने साथ में नाश्ता भी किया और खूब आनंद उठाया ऐसे सामाजिक कार्यों से हमेशा समाज में विकास होता हैं।