CG:बीते वर्ष 2022 पुलिस के लिए मिलाजुला रहा..साइबर अपराध पर बेमेतरा पुलिस का विशेष फोकस...बेमेतरा एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने पर कोई भी कर्मचारी अधिकारी हो सस्पेंड की कार्यवाही होगा...




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शनिवार को जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते एसपी आई कल्याण ऐलेसेला ने कहा कि वर्ष 2022 बेमेतरा जिले में पुलिस महकमे के लिए मिलाजुला रहा और अपराधों के नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही को लेकर साइबर अपराध की रोकथाम के लिए स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक स्थानीय एवं जिले के तहसील क्षेत्रों में संचालित शासकीय कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को जागरूक करने अभियान चलाएगी। जिले में अवैध शराब बिक्री एवं सट्टा जुए की कार्यवाही पर उन्होंने लगातार थाना क्षेत्रों में किए कार्यावही पर एसपी नेआंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2022 में आबकारी पर कुल 706 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें से 713 आरोपी बने और 1193 लीटर जप्ती की गई तथा जुआ के प्रकरण 407 पर प्रकरण दर्ज हुए जिसमें से 1803 आरोपी बने और 11,65000 की जब्ती की गई सट्टा के मामले पर उन्होंने बताया कि 181 प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुए इसमें 193 आरोपी थे और 5 लाख 51हजार की जब्ती की गई इसी प्रकार नारकोटिक्स में भी कार्यवाही की गई और 40 किलोग्राम गांजा 4 लाख 46 हजार तथा 930 ग्राम अफीम 10 लाख रुपए की जब्ती की गई इस पर 7 प्रकरण थे जिसमें 13 आरोपी पकड़े गए। इसी तरह गुम इंसान के मामले पर उन्होंने बताया कि 88 पुरुष एवं 279 महिला तथा 10 बालक एवम 70 बालिका इस तरह से 447 प्रकरण दर्ज हुए
पूछे गए सवाल पर एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने पर कोई भी कर्मचारी अधिकारी हो सस्पेंड की कार्यवाही होगा नगर में कान फोड़ू दो पहिया वाहन को लेकर भी चर्चा हुई तथा यातायात व्यवस्था पर प्रताप चौक पियर्स चौक में स्कूलो से छुट्टी होने के बाद यातायात में होने वाली व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई उन्होंने इस पर आरक्षक तैनात करने के लिए कहा तथा तीन सवारी मोटरसाइकिल में चलने वालों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया
इनामी नक्सली का इलाज किए जाने पर होगी कार्यवाही
निजी अस्पताल में नाम पता था आधार कार्ड फर्जी दिखाकर बेमेतरा सिटी के एक निजी अस्पताल में इनामी नक्सली को भर्ती कर इलाज किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि चार्ज सीट हो चुका है नक्सली के इलाज निजी अस्पताल में किए जाने के मामले पर लगातार मीडिया को अपडेट कराते रहेंगे इस मामले पर उन्होंने विशेष रूचि लेकर शीघ्र जानकारी मीडिया को देने के लिए कहा है कर्ज लेकर आत्महत्या के मामले पर भी उन्होंने कार्यवाही के लिए अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया
हत्या के प्रकरण में दो मामले पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था
हत्या के प्रकरणों में जिले में सबसे बड़ी उपलब्धि पुलिस के लिए यह रही कि नवागढ़ थाना अंतर्गत घटनास्थल मोहरंगिया नाला मगर घटा के पास ग्राम खैरी थाना नवागढ़ में अज्ञात मृतक का क्रांकिट से सिर में जानलेवा हमला कर हत्या कर अज्ञात आरोपी गढ़ द्वारा पुलिस को चुनौतीपूर्ण बैनर लिखकर फरार हो जाने पर बेमेतरा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर 2 आरोपी एवं 1 विधि से संघर्ष बालक को गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा मामला पुलिस के लिए बेमेतरा कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग पीड़िता के घर अंदर छत के रास्ते से प्रवेश कर नाबालिग पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार कर उसकी हत्या को छुपाने की नियत से मृतिका को फांसी पर लटका देने की रिपोर्ट पर बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण में विधि विरुद्ध संघर्ष रत अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया इस तरह से जिले में वर्ष 2022 में हत्या के मामले पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होते हुए जिले में कुल 31हत्या के मामले में पुलिस ने 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्कृष्ट विवेचना पर दो सिद्धि की भी जानकारी देते हुए उन्होंने थान खमरिया में आर्म्स एक्ट पर 1 आरोपी को आजीवन कारावास इसी थाने में 20 ख नारकोटिक्स एक्ट में 10 वर्ष का कारावास 2 आरोपियों को तथा नवागढ़ थाना अंतर्गत 294, 506 बी 323, 147, 148, 302 भा द वी की धारा में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, इसी थाने में 363, 366, 376(2 ) ढ धारा 376, भा द वी पाक्सो एक्ट एवम एसी, एस टी के 1 आरोपी को 20 वर्ष का कारावास नवागढ़ थाने में ही 307 34 भा द वी के दो आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास
बेरला थाने में 449 एवं 302 भा द वी के एक आरोपी को आजीवन कारावास, बेरला थाने में 363, 366, 376,(2)(एन) 376 (3) भा द वी 5(ठ)6,12 पास्को एक्ट में 31 वर्ष का कारावास एवं कण्डरका थाना ने 363, 366, 376 भा द वि पॉक्सो एक्ट में 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध पर भी प्रकरण दर्ज हुए हैं जिस पर बलात्कार छेड़छाड़ दहेज प्रताड़ना में कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं
इस अवसर पर बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की , डीएसपी कमल नारायण शर्मा, बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल, बेमेतरा थाने के टीआई अम्बर सिंह भारद्वाज, एएसआईअरविंद शर्मा, अनुपम शर्मा प्रधान आरक्षक, एवम पुलिस महकमे के आला अफसर मौजूद थे