CG में महिला टीचर गिरफ्तार: नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर युवतियों से लाखों की ठगी... ऐसे खुला मामला....

getting job of nurse, Raipur News

CG में महिला टीचर गिरफ्तार: नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर युवतियों से लाखों की ठगी... ऐसे खुला मामला....
CG में महिला टीचर गिरफ्तार: नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर युवतियों से लाखों की ठगी... ऐसे खुला मामला....

Chhattisgarh Crime News, female teacher arrested, Fraud of lakhs from girls in the name of getting job of nurse

 

Raipur News: नौकरी लगाने के नाम ठगी करने वाली महिला ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया गया है। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र का मामला है। युवती सहित 04 अन्य लोगो से भी रूपये लिये थे। जागृति नगर खमतराई की ममता साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शोभना दास द्वारा स्टाफ नर्स की संविदा नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थिया एवं अन्य लोगो से धोखाघड़ी किया गया। पुलिस द्वारा इस शिकायत की जांच की जा रही थी।

 

शिकायत जांच दौरान पाया गया की ट्यूशन टीचर शोभनादास द्वारा प्रार्थिया से नौकरी लगाने के नाम पर एडवांश में 25,000रू. पुष्पा साहू से 45,000रू सरोज शारदा से 50,000रू भाग्यश्री साहू से 25,000रू, ममता साहू से 30,000रू, कुल 1,75,000रू लिये थे। शिकायत जांच में अनावेदिका द्वारा प्रार्थिया एवं अन्य लोगो से नौकरी लगाने नाम पर रूपये लेकर न तो नौकरी लगाई और न ही रुपये वापस कर धोखाधड़ी करना पाये जाने से अनावेदिका के विरूद्ध अपराध क्रमांक 92 / 23 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पतासाजी कर ट्यूशन टीचर आरोपिया शोभनादास को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जिसने उसने अपराध क़बूल किया उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल, एक पास बुक एवं नगदी 15,000रू जप्त कर आरोपिया को विधिवत गिरफ़्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपिया शोभना दास पति सुमित दास उम्र 36 वर्ष निवासी- एच.टी.पी.पी. कालोनी दर्री कोरबा हाल- कुकरेजा फार्म हाऊस के पास अमलीडीह रायपुर की है।