कार्यवाही:बेमेतरा गुनरबोड़ राठी फार्म हाऊस में चल रहा था जुआ पुलिस ने मारा छापा,7 रसूखदार जुआरियों को जुआ खेलते किये गिरफ्तार

कार्यवाही:बेमेतरा गुनरबोड़ राठी फार्म हाऊस में चल रहा था जुआ पुलिस ने मारा छापा,7 रसूखदार जुआरियों को जुआ खेलते किये गिरफ्तार

जुआ स्थल से 75 हजार600 रूपए नगद और 52 ताश पत्ती जब्त,कोतवाली पुलिस कि कार्यवाही

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा जिले में इन दिनों अवैध जुआ,सट्टा, शराब, गांजा जैसे कार्य धडल्ले से चल रहा है,साजा थाना,देवकर चौकी, बेरला थाना, नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में चल रहा है अवैध कारोबार कुछ पुलिस अधिकारियों का मिल रहा है सरंक्षण

ऐसा ही एक मामला बेमेतरा सिटी पुलिस ने जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर ग्राम गुनरबोड से 7 रसूखदार जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है ।पुलिस ने जुआ स्थल से 75 हजार 600 रुपए नगद और 52 ताश पत्ती जब्त किया है । सभी आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया । 

आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम गुनरबोड स्थित राठी फर्म हाउस में बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की लगातार शिकायत मिल रही थी । जुआरियों को पकड़ने पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया था । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस बल ने ग्राम गुनरबोड स्थित राठी फर्म हाउस में रविवार देर शाम छापामार कार्रवाई किये , 

जहां आरोपी टीकम माहेश्वरी , रितेश तापड़िया , दीपक बजाज , राजेश , महेश , मोंटू उर्फ राहुल अग्रवाल , अमित राठी सभी निवासी बेमेतरा

 जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपियों के पास से 75 हजार 600 नगद 52 ताश पत्ती जब तक किया है । सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई । 

पुलिस द्वारा जप्त की गई रकम को लेकर शहर में तरह तरह के चर्चा होने लगी । पकड़े गए सभी आरोपी रसूखदार और प्रतिष्ठित परिवारों से हैं , इसलिए जब्त की गई रकम को लेकर लोगों में तरह - तरह की चर्चाएं हैं