महिला उत्थान कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा सावन उत्सव मनाया गया,।



लखनपुर//सितेश सिरदार ✍️
महिला उत्थान कल्याण समिति के द्वारा14 अगस्त दिन शनिवार को ग्राम पंचायत जजगी में सभी ग्रामीण बहनों और समिति के सदस्यों के साथ सावन उत्सव मनाया गया जिसमें ग्रामीण बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलित और प्रार्थना से किया गया सभी बहनों ने अपने अंदर की कला की प्रदर्शन किया सावन में बिंदी लगा प्रतियोगिता और डांस रखा गया था जिसमें सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सावन सुंदरी शांति देवी को बनाया गया समिति के सचिव चंद्रकला शिदार उपाध्यक्ष सुनीता अजगले अध्यक्ष सरिता महंत की उपस्थिति में किया गया सविता दास परमेश्वरी दास खुशबू सुमित्रा पुष्पा प्रियंका गुप्ता नीतू दास गीता एक का विमला सिंह बिमला दास बुधनी बाई और भी ग्रामीण महिला उपस्थित थे सावन उत्सव के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया गया ।