राहत कि खबर:बेमेतरा जिले में दो से तीन दिनों से हो रही है झमाझम बारिश

राहत कि खबर:बेमेतरा जिले में दो से तीन दिनों  से हो रही है झमाझम बारिश

बेमेतरा: मानसून की सक्रियता से गुरुवार को पूरे जिले में जमकर बारिश होती रही। कहीं ज्यादा तो कहीं कम, पूरे दिन बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। परिणाम स्वरूप जहां किसानों ने बारिश होने से राहत की सांस ली है वहीं सड़कों में भी पानी भर गया जिसके चलते आवागमन में लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। विदित हो कि अच्छी बारिश हुई, जिसके चलते पिछले एक पखवाड़े से पानी की कमी से जूझ रहे किसानों को राहत मिली है। किसान अपने खेतों की ओर रुख करने लगे हैं। इससे पहले की बात जाए तो पानी की कमी के चलते किसानों को इस बात की चिंता सताने लगी थी यदि समय पर बारिश नहीं हुई तो खेतों में खरपतवार में वृद्घि हो सकती है, जो फसल के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। किंतु बारिश ने किसानों की इस समस्या का एक तरह से निराकरण करते हुए उन्हें निजात दे दी है। अब किसान बारिश के चलते पूरी तरह संतुष्ट नजर आ रहे हैं। मौसम के मिजाज के चलते आने वाले एक-दो दिन में और अच्छी बारिश की संभावना। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में और अच्छी बारिश हो सकती है।

 

*धान की फसल के लिए बारिश है फायदेमंद*

कृषि प्रधान जिले में किसान मुख्य रूप से धान की फसल लेते हैं। इन दिनों की बारिश निश्चित रूप से धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद कही जा सकती है । कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसारजिले में अब तक शासन के निर्धारित लक्ष्य से भी कहीं ज्यादा धान का रकबा पहुंच चुका है। मालूम हो कि जिले में गत वर्ष जहां किसानों के द्वारा 186000 हेक्टेयर में धान की खेती की गई थी वहीं इस वर्ष राज्य शासन के द्वारा कृषि विभाग को यह आंकड़ा 173000. हेक्टेयर किए जाने का लक्ष्य तो है किंतु जिस तरह से जिले में सोयाबीन के रकबे में कमी आई है उसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि लक्ष्य से कहीं ज्यादा इस वर्ष धान का रकबा पहुंच सकता है। वैसे भी राज्य शासन के द्वारा धान उत्पादक किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत लाभान्वित किए जाने के चलते लगातार जिले में धान के रकबे में बढ़ोतरी हो रही है। इस वर्ष राज्य शासन के द्वारा खरीफ फसल में धान के अतिरिक्त सोयाबीन गन्नाा की फसल ली जा रही है।

*बेमेतरा जिले में बारिश होने से किसानों में हर्ष*

विगत दो तीन दिनों से बेमेतरा जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे में कुछ रौनकता आई,पिछले पखवाड़े में किसानों के चेहरे में चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती थी,कई जगह धान की फसल भी झुलसने लगी थी,इस बारिश के होने से धान के पौधों का झुलसना भी रुक जाएगा,साथ ही  आम जन को भी भारी उमस से थोड़ी राहत मिली,वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा विद्युत विभाग और किसानों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली,कुल मिलाकर देखा जाय तो इस बारिश से मिला जुला सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है