CG संकल्प शिविर: सीएम बघेल बोले... नफरत के बाजार मोहब्बत की दुकान खोलनी है....

CG संकल्प शिविर: सीएम बघेल बोले... नफरत के  बाजार मोहब्बत की दुकान खोलनी है....
CG संकल्प शिविर: सीएम बघेल बोले... नफरत के बाजार मोहब्बत की दुकान खोलनी है....

धमतरी नगरी... कांग्रेस के संकल्प शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था जोकि नफरत को दूर कर मोहब्बत की दुकान खोलने का संकल्प दिलाकर लौट गए, ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आगमन नगरी में हुआ जोकि कृषि उपज मंडी में आयोजित संकल्प शिविर में शिरकत किए...

जिन्होंने अपने भाषण में सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सभी का प्रदेश है जहां पर सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिल कर रहते है, यहां नफरत की दुकान चलने नहीं दी जायेगी। उन्होंने सभी को शपथ भी दिलाई और भाजपा समेत केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाया। अलावा राज्य सरकार की योजना और किसानो के साथ साथ अन्य वर्गों के लाभ की भी बात की। सभी के लाभ के साथ उद्योगपतियों को भी फायदा पहुंचाने की बात कही गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, वरिष्ठ कांग्रेसी वीरेश ठाकुर, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी ने भी सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ता में जोश भरा...सम्मेलन में पहुंचने वाले कांग्रेसियों में जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैलाश जैन (बोराई वाले ) जनपद सदस्य एवं सभापति उमेश देव सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू सोम पूर्व विधायक अशोक सोम, पूर्व विधायक अधिका मरकाम, रामप्रसाद नेताम समेत युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।