बिलाईगढ़ में सामने आया एक ओर रिश्वतखोरी का मामला.....विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय लेखापाल गिरफ्तार...प्रदेश में दो जगहों पर एंटीकरप्शन ब्यूरो रायपुर ने की छापेमार कार्रवाई




बलौदाबाजार(बिलाईगढ़):-आये दिन सुर्खियों में रहने वाला बिलाईगढ़ में शुक्रवार को रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है।एसीबी ने रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए रथराम बंजारे, सहायक ग्रेड-02 लेखापाल, कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार को उसके कार्यालय से जीपीएफ निकालने हेतु अग्रिम 15 हजार रू. नगद का रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि आरोपी ने प्रार्थी से पिता के जीपीएफ, जीआईएस, ग्रेजुटी एवं मेडिकल क्लेम निकालने के एवज में कुल 2 लाख 35 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसमें शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की रायपुर यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी रथराम बंजारे, सहायक ग्रेड-02 लेखापाल, कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार को उसके कार्यालय से जीपीएफ निकालने हेतु अग्रिम 15 हजार रू. नगद का रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।आरोपी के विरूद्ध धारा 7 भ्र०नि०अधिर० 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बीते 11 जून को एसीबी ने बिलाईगढ़ मे एक और रिश्वतखोरी के मामले में कार्यवाई करते हुए बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सीईओ को गिरफ्तार किया था।