टोल कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोप में सात गिरफ़्तार

टोल कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोप में सात गिरफ़्तार
Crime

भीलवाडा। जिले के मुजरास टोला प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले का पुर पुलिस ने राजफाश करते हुए 7 जनो को धरने में सफलता हासिल की है। पुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा के अनुसार, प्रार्थी शंकर गुर्जर (34) पिता नाथूलाल गुर्जर निवासी निवासी रामपुरिया मुजरास टोल प्लाजा पर सिक्युरिटी इंचार्ज का काम करता है जो 29 दिसम्बर को गार्ड देवी लाल शर्मा के साथ बाइक पर भीलवाडा गया था। वहां आरोपियो ने उसे पहले वैन में बैठाया ओर बोरड़ा के जंगलों में ले जाकर उसके साथ लकड़ी से मारपीट की तथा उसके आभूषण भी छीन लिये ओर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद घायल अवस्था मे शंकर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शंकर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियो की तलाश शुरू की टोल प्लाजा सहित आसपास के क्षेत्रों व कई स्थानों के फुटेज चेक किये।  वही संदिग्ध लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली गई, जगह जगह इन्हें तलाशा गया और पूछताछ की गई। आखिरकार इन नामजद आरोपियो को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी और शुक्रवार को सात लोगो को इस मामले में दबोच लिया गया तथा वारदात में प्रयुक्त वेन ओर लकड़ी भी बरामद कर लिये। पुलिस ने बताया की पकड़े गये आरोपियो में चार लोग पेशे से मजदूरी करते है।

इन लोगो को पुलिस ने पकड़ा

राधे श्याम गुर्जर (25) पुत्र हजारी लाल निवासी मुजरास, शांतिलाल गुर्जर (21) पुत्र हजारी लाल निवासी मुजरास, हरीश शर्मा (25) पुत्र रामरत्न शर्मा निवासी मुजरास, राधेश्याम गुर्जर (24) पुत्र रामलाल निवासी मुजरास, राधेश्याम गुर्जर (23) पुत्र सोहनलाल निवासी मुजरास, सुरेश गुर्जर (23) पुत्र देवीलाल निवासी मुजरास, नरेंद्र सिंह (35) पुत्र प्रताप सिंह राजपूत, निवासी मुजरास को गिरफ्तार किया।