न्यायालय के आदेश के बावजूद नहीं मिला जमीन पर कब्जा..आज भी आदिवासी की भूमि पर गैर आदिवासी का कब्जा बरकरार है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष बार-बार आवेदन प्रस्तुत किए जाने के बावजूद आदिवासी अपनी भूमि का कब्जा पाने कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर...




धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुदगुदा का है। जहां गैर आदिवासी ने जमीन पर अतिक्रमण कर मकान का अवैध निर्माण कर रहा है। ग्राम गुदगुदा निवासी पीड़ित आदिवासी गोकुल ध्रुव पिता खुल्लू राम ध्रुव गोंड़ ने बताया की 31वर्ष पूर्व भूमि मुझे आबंटित किया गया था..
जिसका सूची क्रमांक 10945 इन्दिरा आवास योजनानुसार शासन द्वारा दिया गया था जो बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसका खसरा नं.1437 और रकबा 1.0400 हेक्टेयर भूमि है। जिस पर ग्राम पंचायत गुदगुदा के सरपंच और गांव के पुरुषोत्तम साहू पिता रामाधार साहू के साठगांठ के चलते मुझे आबंटित की गई भूमि पर अतिक्रमण कर मकान का अवैध निर्माण कर रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरद के न्यायालय में धारा 170 क के तहत प्रस्तुत प्रतिवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आदेश जारी करते हुए। आदिवासी भूमि स्वामी को उसके स्वामित्व की भूमि का कब्जा दिलाने का आदेश जारी किया था। भूमि से अतिक्रमण हटा लेने का लिखित सहमति पत्र भी दिया था, किंतु उसके बावजूद आज भी आदिवासी भूस्वामी के भूमि का कब्जा नहीं मिल सका है। और सरपंच और पुरुषोत्तम साहू ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के फैसले को चुनौती देते हुए। और पीडित आदिवासी गोकुल ध्रुव दबाव बनाया जा रहा है।