वन मितान जागृत शिविर में स्कूली छात्रा छात्राओं ने वन भ्रमण कर पेड़ पौधों, वनों में पायी जाने वाली औषधियो से होने वाले लाभ के बारे में जाना




सुकमा - वन मितान जागृत शिविर में वन संरक्षण एवं वन्य प्राणी के संरक्षण के उद्देश्य के साथ दोरनापाल वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शबरी नदी किनारे स्थित दुब्बाटोटा नर्सरी में आज वन मितान जागृत शिविर का आयोजन किया गया। वन विभाग द्वारा आयोजित वन मितान जागृत शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जहां पर वन विभाग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा वन मितान जागृति वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्ययक्रम के तहत् स्कूली छात्र छात्राओं को वनों के पारिस्थितिक तंत्र,वन संरक्षण एवं वन्य प्राणियों से सम्बन्धित और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। वहीं छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से चित्रकला निबंध लेखन करवाया गया । छात्रों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं उन्हें वन क्षेत्र से संबंधित जानकारी भी मिली कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर एस प्रसाद राव ने स्कूली छात्र-छात्राओ का मार्गदर्शन किया
दंतेवाडा से आए प्राणी संरक्षण कल्याण समिति के सदस्य अक्षय मिश्रा ने बताया की लगातार हो रहे पेड़ो की कटाई से हमे भविष्य में क्या क्या नुकसान हो सकता है इसकी जानकारी देते हुए बच्चो को वन के महत्व समझाया और जागरूक किया ताकि बच्चे अपने घर आस पड़ोस के लोगो पेड़ों की कटाई से होने वाले नुकसान के बारे में बता सके और लोगो पेड़ की कटाई नही करने के लिए भी जागरूक कर सकें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण नेगी , डिप्टी रेंजर धर्मेन्द्र सिंह , विभिन्न स्कूलो के शिक्षक, शिक्षिका सहित अन्य कर्मियों ने विशेष योगदान दिया।