ग्राम हल्बा कचोरा मे शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर गलत तरीके से बेचने का खेल को आप पार्टी नेता द्वारा विरोध कर जमीन कब्जे की जांच करवाने पर जमीन कब्ज़ा धारी द्वारा जांच कर्ताओ को मार पिट करना खुल्लम खुल्ला गुंडा गर्दी तत्काल प्रभाव से हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी




ग्राम हल्बा कचोरा मे शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर गलत तरीके से बेचने का खेल को आप पार्टी नेता द्वारा विरोध कर जमीन कब्जे की जांच करवाने पर जमीन कब्ज़ा धारी द्वारा जांच कर्ताओ को मार पिट करना खुल्लम खुल्ला गुंडा गर्दी तत्काल प्रभाव से हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी
आप पार्टी नेताओ द्वारा शासकीय भूमि के कब्जे का विरोध कर जांच करवाने पर ग्राम हल्बा कचोरा मे शासकीय भूमि पर कब्ज़ा करने वालों के द्वारा गलत तरीका से जातिगत गाली गलौच कर मार पिट किये,हो कानूनी कार्यवाही गुंडा गर्दी बर्दास्त नहीं - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष एवं जगदलपुर विधानसभा पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा हैँ की बस्तर जिले अंतरगत जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हल्बा कचोरा मे शासकीय भूमि पर कब्ज़ा करके भूमि को मलबा लिखा पड़ी कर बेचने खेल वर्षो से चल रहा हैँ आज के डेट मे भी अगर नजुल भूमि पर 4-5 साल काबिज घरों का जांच किया जावे तो अधिकतर घर शासकीय भूमि पर काबिज मिलेंगे और तो और यह शासकीय भूमि को बेचने के बाद बकायदा पानी बिजली हेतु पंचायत से एन ओ सी तक मिल जाता हैँ जिसके बदले मोटे दाम भी एन ओ सी देने वाले जिम्मेदारो को मिल जाता हैँ मामले मे निवेदन हैँ तहसीलदार महोदय जी से ग्राम हल्बा कचोरा मे जाँच करवाए ताकि सच झूठ सामने आ सकें और दोषियों पर कार्यवाही भी हो सकें !
वही भवानी ने कहा की जब गांव के शासकीय भूमि पर कब्जे के कृत्य का विरोध आप पार्टी के नेताओ द्वारा किया गया मामले की जाँच करने हेतु आवेदन दिया गया जिसके बाद पटवारी आकर उक्त भूमि को नापते हैँ और उसके बाद कब्जे करने वालों द्वारा गांव मे बैठक कर जांच कर्ताओ को बैठक मे बुलाकर बेदम पिटाई किया जाता हैँ मार पिट करने के साथ जातिगत गाली गलौच किया जाता हैँ क्या यह गुंडा गर्दी नहीं हैँ खुलल्म खुल्ला यह कृत्य किया जा रहा हैँ जो कानूनी अपराध हैँ मामले मे पोलिस प्रशासन से निवेदन हैँ की गुंडा गर्दी करने जैसा कृत्य करने वालों पर,जातीगत गाली गलौच करने पर, बैठक करके मार पिट करने पर, शासकीय भूमि पर कब्ज़ा करने जैसे अपराध पर नियमानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि गुंडा गर्दी करने वालों पर कानून का भय बना रहें !