CG:बेमेतरा जिले के बालसमुंद में आयोजित शिविर में 314 में से 233 आवेदनों का किया गया मौके पर निराकरण..ग्रामीणों के लिए लाभकारी रहा बालसमुंद का जनचौपाल...कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम बालसमुंद में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मांग एवं शिकायत के कुल 314 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 233 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आम जनता से रु-ब-रु होकर लोगों की फरियाद सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने शिविर में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया और सभी विभागों में चल रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। अवलोकन के दौरान जिलाधीश ने राजस्व विभाग में द्वितीय ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन लेकर आयी हुई महिला श्रीमती इंद्रा बाई के आवेदन का त्वरित निरारकण करते हुए नया ऋण पुस्तिका प्रदान किया। विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल मैदान में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में दूर-दराज के ग्रामीण अपने आवेदन एवं समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। योजना का मूल उद्देश्य है लोगों का इसका लाभ मिले। दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय आना पड़ता है उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर यह शिविर लगाया गया है। जिलाधीश ने कहा कि आम नागरिक बेझिझक होकर अपनी समस्याओं को विभाग प्रमुख से चर्चा कर समस्या का निराकरण करा सकते हैं। राज्य में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है जिसके बारे में बहुत से नागरिकों को जानकारी नहीं है, और वे योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शिविर के माध्यम से नागरिकों को इसकी जानकारी मिलेगी।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी, जनपद पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती रेवती साहू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिविर का लाभ उठाने का आव्हान किया। राजस्व विभाग द्वारा 6 किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका) का वितरण किया गया और बंटवारा के 42 प्रकरण निराकृत किए गए तथा आय, जाति एवं निवास के 47 प्रमाण पत्र बनाया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा एक हजार नग फलदार पौधे निःशुल्क वितरित किए गये इनमें कटहल, अमरुद, नीबू, सीताफल एवं मुनगा शामिल है। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मासिक पत्रिका जनमन, बुकलेट का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क उपचार एवं दावा का वितरण किया गया।
शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा युगल किशोर उर्वशा, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा रवि कुमार, ग्राम पंचायत बालसमुंद सरपंच श्रीमती गायत्री साहू, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक तिवारी सहित जिला स्तर के अधिकारी एवं आस-पास के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
हितग्राही हुए लाभान्वित-कृषि विभाग द्वारा तीन किसानों को स्पेयर पम्प वितरण किया गया इनमें दूरजन वर्मा ग्राम झाल, नेमसिंह वर्मा झाल, बलदेव बंजारे ग्राम ढारा, पांच किसानों को अरहर बीम बांटा गया इनमें अश्वनी साहू ग्राम कुसमी, मनहरण साहू कुसमी, पुनाराम साहू बालसमुंद, रामेश्वर कोशले पुरान, राजू निर्मलकर ग्राम खुड़मुड़ी शामिल है। बालसमुंद के चार हितग्राहियों को गरीबी रेखा के अन्तर्गत राशनकार्ड का वितरण किया गया। इनमें सावित्री यदु, सोनिया साहू, ललिता पाठक एवं यशोदा साहू, शामिल हैं। चार लोगों को मोची पेटी का वितरण किया गया इनमें द्वारिका प्रसाद मेहर, राजेश कुमार रावते, समारु राम मेहर एवं इंद्रकुमार मेहर शामिल है। मछली पालन विभाग द्वारा मां सिद्धी एवं मां कर्मा महिला स्व-सहायता समूह को फिश माउण्ट, मां दुर्गा महिला स्वसहायता समूह करंजिया को फिश माउण्ट एवं जाल का वितरण किया गया। इसी क्रम जय भोले मछुआ सहकारी समिति मर्यादित खुड़मुड़ी को फिस माउण्ट एवं जाल का वितरण किया गया।