सुकमा पुलिस मुठभेड़ - सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ,एक नक्सली शव बरामद




सुकमा -सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत कोबरा 201 और डीआरजी की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच हुआ मुठभेड़।
पुलिस-नक्सली मुठभेड एक नक्सली शव बरामद होने की खबर निकल कर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक ताड़मेटला के जंगल में हुआ मुठभेड़, अभी भी सर्चिंग अभियान जारी. ।
चिंतालनार से जवानों की संयुक्त पार्टी ऑप्स पर निकली थी, वापसी के दौरान हुआ मुठभेड़। कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की खबर । इस घटना की सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की पुष्टि.