CG में लाखों का गांजा पकड़ाया... डिजायर कार में चल रही थी गांजा की तस्करी...पुलिस की गांजा पर बड़ी कार्यवाही...नशे के 2 सौदागर गिरफ्तार...गांजा छिपाने का तरीका जान हो जाएंगे हैरान....

Lakhs of ganja caught in CG...Ganja smuggling was going on in Desire car...Police big action on ganja...2 drug dealers arrested...You will be shocked to know how to hide ganja....

CG में लाखों का गांजा पकड़ाया... डिजायर कार में चल रही थी गांजा की तस्करी...पुलिस की गांजा पर बड़ी कार्यवाही...नशे के 2 सौदागर गिरफ्तार...गांजा छिपाने का तरीका जान हो जाएंगे हैरान....
CG में लाखों का गांजा पकड़ाया... डिजायर कार में चल रही थी गांजा की तस्करी...पुलिस की गांजा पर बड़ी कार्यवाही...नशे के 2 सौदागर गिरफ्तार...गांजा छिपाने का तरीका जान हो जाएंगे हैरान....

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है...ओडिशा से बोराई के रास्ते अन्य राज्यों में गांजा की तस्करी जमकर हो रही है.. रविवार को बोराई पुलिस ने एक कार से 27 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया है...

उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी मयंक रणसिंह,बोराई थाना प्रभारी युगल किशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईट एंव जांच कार्यवाही की जा रही थी। तभी ओडिशा की तरफ से आते एक सफेद रंग के डिजायर कार HR-01-AB-6188 को थाना बोराई के सामने बेरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया..जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले,पूछताछ में अपना नाम सोमबीर शर्मा पिता तेलूराम उम्र 28 वर्ष साकिन हट थाना सकिंदो जिला जिन्द हरियाणा और विकास शर्मा पिता भीमसिंह उम्र 25 वर्ष सिंघना थाना सर्फिंदो जिला जिन्द हरियाणा का होना बताया...कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिग्गी के अंदर गांजा को बड़ी सफाई से खाकी कलर के टेप से लिप्टा 6 पैकेट को छिपा कर रखा गया था....मादक पदार्थ गांजा कुल 27 किलो 300 ग्राम किमती करीबन 5,46,000 रूपये मिला। एक पुरानी इस्तेमाली किमती करीबन 1,50,000 रूपये 2 मोबाईल जुमला किमती 7,18,000 रूपये को जप्त किया....पूछताछ मेंआरोपियों ने बताया कि वो जयपुर ओडिशा से गांजा लेकर हरियाणा जिला जिन्द ले जा रहे थे....आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया....संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई के निरीक्षक युगल किशोर नाग प्रआर सीताराम नारंग शिवशंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक प्रमोद गाहडे, केशव मुरारी सोरी हरीश नेताम, हरीश कावडे, प्रदीप देव, जितेन्द्र कोर्राम यतीश जुर्री प्रवीण मरकाम गौकरण कंवर राधेश्याम मरकाम गुलशन ध्रुव जितेन्द्र कोर्राम शामिल रहे।