Jagdalpur News : महापौर सफीरा साहू के खिलाफ पार्षद ललित राव ने खोला मोर्चा, आहत होकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...




महापौर सफीरा साहू के खिलाफ पार्षद ललित राव ने खोला मोर्चा...
आहत होकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...
जगदलपुर : महापौर सफीर साहू के इशारे पर कांग्रेसी पार्षदों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है इसी कड़ी में कल बालाजी वार्ड क्रमांक - 13 की महिला पार्षद ललिता राव के साथ आयुक्त हरेश मंडावी ने अभद्र व्यवहार किया और आवेश में आकर उनके रिश्तेदार की दुकान को तत्काल निरस्त करने का तुगलगी आदेश भी दे डाला।
उनके इस आचरण से ऐसा प्रतीत होता है कि वह भाजपा महापौर सफीर साहू के इशारे पर कांग्रेसी पार्षदों एवं महिला पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है एवं उनके रिश्तेदारों को भी द्वेषवस निशाना बनाया जा रहा है।