CG:घोटवानी सेवा सहकारी समिति में वर्मी कंपोस्ट खाद में धांधली..समिति के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश.. कलेक्टर के पास करने वाले है शिकायत..मामला साजा विधानसभा क्षेत्र का

CG:घोटवानी सेवा सहकारी समिति में वर्मी कंपोस्ट खाद में धांधली..समिति के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश.. कलेक्टर के पास करने वाले है शिकायत..मामला साजा विधानसभा क्षेत्र का
CG:घोटवानी सेवा सहकारी समिति में वर्मी कंपोस्ट खाद में धांधली..समिति के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश.. कलेक्टर के पास करने वाले है शिकायत..मामला साजा विधानसभा क्षेत्र का

संजू जैन:7000885784
साजा:बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घोटवानी में संचालित सेवा सहकारी समिति में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां समिति में किसानों को देने वाले वर्मी कंपोस्ट खाद वजन में कम 30 किलो के जगह मिल रहा है 15 से 18 किलो और कोई भी बोरी में नही लिखा हुआ है गौठान समिति का नाम,समूह का नाम,अन्य जानकारी

बता दें कि किसानों को देने वाले वर्मी कंपोस्ट खाद जो प्रत्येक बोरी 30 किलो पैकिंग जिसका रेट ₹300 बोरी पर किसानों को दिया जा रहा है लेकिन जब किसान बोरी का वजन कराया गया तब पता चला कि वजन बहुत ज्यादा कम 30 की जगह 15 से 20 किलो निकल रहा है तब किसानों में मचा हड़कंप  

इन किसानों का वर्मी कंपोस्ट खाद कम पूर्व में करीब 198 बोरी कई किसान लेक चुके है 

परदेशी,मिलन,तोपसिंग,राजकुमार, गोविंद रेंगा,गंगा,हेमराम, गौकरण, भीखम सहित अन्य किसान जिसका खाद 30 के जगह मिला है 15 से 20 किलो निकला है और मजेदार बात यहां है कि करीब 198 बोरी बिक चुका है किसानों का कहना है की कलेक्टर के पास करेंगे शिकायत और किसानों का कहना है कि समिति का है संरक्षण

गौठान समिति,महिला स्व सहायता समूहों द्वारा समिति में दिया गया है 

समिति के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश पूर्व में डीएपी,युरिया मामले में सुर्खियों में था घोटवानी समिति