टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार यह उपलब्धि हमारे सामूहिक प्रयासों का नतीजा है - सीएमएचओ डॉ.बंसोड़

टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार यह उपलब्धि हमारे सामूहिक प्रयासों का नतीजा है - सीएमएचओ डॉ.बंसोड़

 

सुकमा -कोरोना महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में देश ने आज इतिहास रचते हुए 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। टीकाकरण की राह में आयी सभी कठिनाइयों को पार करते हुए भारत ने यह मुकाम हासिल किया है। इस दौरान सुकमा में रंगोली सजाकर जिलेवासियों ने अपनी खुशी का इज़हार किया। टीकाकरण के इस विशाल आंकड़े को छूने की उपलब्धि में आकांक्षी जिला सुकमा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है । जिले में अबतक 2 लाख 10 हजार से भी अधिक लोगो ने कोरोना का पहला व दूसरा डोज़ लगा लिया है। 

 

जिला सीएमएचओ डॉ.सी.बी.पी.बंसोड़ ने बताया, " टीकाकरण अभियान शुरू होने के सिर्फ 9 महीने के अंदर ही इस उपलब्धि को हासिल कर देश के सभी नागरिकों ने टीके के प्रति विश्वास दिखाया है और खुद को कोरोना से सुरक्षित किया है। यह हमारे सामूहिक प्रयासों का नतीजा है जिसमें जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य प्रमुख विभागों का योगदान रहा है। टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने में सुकमा जिले के नागरिकों , जिन्होंने अपना केवल पहला, पहला और दूसरा दोनो डोज ले लिया है उनको बहुत बधाई। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा जो लोग टीके से वंचित है वे अपना दोनो डोज जरूर लगाएं । उन्होंने बताया, वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। अक्टूबर और नवम्बर का महीना त्यौहारों का महीना होता है यह महीने बेहद अहम होंगे, इस दौरान विशेष सावधानी बरतें। त्योहारों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाएं। कोरोना टीका सबकी सुरक्षा के लिये जरूरी है"।

 

क्रमवार तरीके से हुआ सभी का टीकाकरण

जिले में टीकाकरण मुहिम की क्रम 16 जनवरी से शुरू हुआ था। जिसके पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए । इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था। टीकाकरण मुहिम का अगला चरण एक मार्च से आरंभ हुआ, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए। इसके बाद 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ हुआ अंत मे 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ था।।