मोहल्ला क्लास को लेकर सर्व शैक्षिक संघ ब्लाक कुरुद ने की शिक्षको से अपील...

मोहल्ला क्लास को लेकर सर्व शैक्षिक संघ ब्लाक कुरुद ने की शिक्षको से अपील...

धमतरी राज्य शासन के निर्देश अनुसार मोहल्ला कक्षाओ के बेहतर संचालन को लेकर बीईओ सी के साहू एवं  बी आर सी सी राजेश पाण्डेय  ने सर्व शैक्षिक संघ विकासखण्ड कुरुद के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक दिनांक.. 07.07.21 दिन बुधवार को बी आर सी सी भवन कुरूद में सम्पन्न हुआ जिसमें आगामी कार्ययोजना हेतु पदाधिकारियों ने अपना हर सम्भव सहयोग देने की बात करते हुए शिक्षको से अपील करते हुए कहा कि इस कठिन दौर में प्रत्येक शिक्षक अपनी..महत्वपूर्ण महति भूमिका अदा करते हुए बच्चो को...सीखने-सिखाने की दिशा में निरन्तर प्रयास विगत वर्ष किये ऐसे ही इस सत्र उससे बेहतर करे..ज्ञात हो कि विकासखण्ड कुरुद में   मोहल्ला कक्षाओ के संचालन में स्थानीय, निकाय ग्राम पंचायत नगर पंचायत, शाला प्रबंधन समिति ,पालक,जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास के साथ साथ शासन के कोविड़ 19 के दिशानिर्देश का पालन करते हुए मोहल्ला कक्षाओ के संचालन के सम्बंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक द्वारा बैठक में बात रखी गयी जिस सम्बन्ध में खण्ड कार्यालय का मार्गदर्शन समय समय पर प्राप्त होता रहेगा। सर्व शैक्षिक संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक में बच्चो के हित मे फैसला लेते हुए मोहल्ला कक्षाओ के सफल संचालन हेतु अपना सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर सर्व शैक्षिक संघ से हुमन चंद्राकर, हूलेश चंद्राकर, योगेन्द्र चंद्राकर, मूलचंद मार्कण्डेय दयालु राम साहू नारद बघेल भावेश चंद्रवंशी लुकेश साहू फलेश्वर कुर्रे जे के साहू भुनेश्वर साहू  प्रकाश चन्द्र सेन उपस्थित रहे