दोरनापाल नगर में शमसानघाट तक पहुँच मार्ग हेतु प्रयास किये जाने की आवश्यकता - धर्मेंद्र भदौरिया




सुकमा -दोरनापाल नगर में नगर पंचायत के द्वारा जल्द से जल्द शमसान घाट पहुँच मार्ग बनाने की माँग को लेकर नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र मोनू सिंह भदौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शमशान घाट तक पहुँच मार्ग बनाने की मांग की हैं।नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र भदौरिया ने कह हैं कि शमशान घाट में बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति तो मिल गई परन्तु पहुँच मार्ग बनाने की लंबी समय की मांग को भी पूरा करने की आवश्यकता हैं।बारिश के समय शमशान घाट की सड़क नही होने से आम जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।कई बार बारिस में सड़क नही होने की इस्थिति में शमसान घाट के पहले ही दाह संस्कार करने लोग विवश हो जाते हैं।नगर में भाजपा के अध्यक्ष रहते हुवे शमसान घाट की सड़क बनाने का प्रयास कई बार हुवा पर जमीन नही होने के कारण निर्माण कार्य नही होसका।वही अभी नगर के सभी जनप्रतिनिधियों को। बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को शमशान घाट पहुँच हेतु जमीन उपलब्ध कराने प्रयास करने की आवश्यकता है।वही नगर पंचायत के अधिकारियों को इस गम्भीर समस्या पर ध्यान देने व कार्य के लिए राशि की स्वीकृति कराने का प्रयास किया जाना चाहिये।शमशान घाट में बाउंड्रीवाल निर्माण शुरू करने से पहले शमशान घाट तक सड़क निर्माण के दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता हैं।इस हेतु नगर पंचायत केआगामी परिषद के बैठक में प्रस्ताव लाकर इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए।नही तो शमशान घाट में बाउंड्रीवाल का भी कोई औचित्य नही रह जाता।इस बार नगर पंचायत के परिषद में भाजपा के हम सभी पार्षदों के द्वारा इस मुद्दे को जोरो शोरो से उठाया जायेगा।