CG BEMETARA:साजा जीनियस पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया सरस्वती पूजन..पढिए पूरी खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):जीनियस पब्लिक स्कूल साजा में हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती पूजन किया गया। शनिवार को , मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित है आसपास को रंगोली से सजाया गया
स्कुल संचालक मंडल योगेश बागरेचा, झग्गर वर्मा ,राकेश मिश्रा ,प्राचार्य आर एस जॉन के मार्गदर्शन व मंत्रोच्चार के साथ स्कुल के पुरे स्टाफ सभी स्टूडेंट्स ने पूजा अर्चना किये।
तत्पश्चात बसंत पंचमी के पावन अवसर के बारे में प्रकाश डालते हुए योगेश बागरेचा ने बच्चों को बताया की आज ही के दिन भगवान ब्रम्हा ने सृष्टि की रचना की थी। सरस्वती हिन्दू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक हैं. सरस्वती ब्रह्मा की मानसपुत्री हैं जो विद्या की देवी के रूप में लोक-विश्रुत हैं. सरस्वती माता विभिन्न नामों से भी जानीं जाती हैं जैसे – *श्वेतपद्मासना, शारदा,वाणी, वाग्देवी, भारती, वागेश्वरी श्वेत वस्त्रधारिणी*, इत्यादि कहा जाता है. माँ सरस्वती की उपासना करने से अविद्वान भी विद्वान् बन जाते हैं.
पौराणिक कथा अनुसार जब ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना के समय उन्होंने अपने कमण्डल से जल निकालकर छिड़का तो सुन्दर स्त्री के रूप में एक देवी प्रकट हुई, उस देवी के एक हाथ में वीणा दूसरे हाथ में पुस्तक तीसरे हाथ में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था. जब उस देवी ने वीणा बजाया तो सृष्टि की प्रत्येक वस्तु में स्वर आ गया. इसी से उनका नाम पड़ा देवी सरस्वती और यह दिन था बसन्त पञ्चमी का, तभी से देव लोक और मृत्यु (पृथ्वी) लोक में माँ सरस्वती पूजा होने लगी.
माँ सरस्वती *साहित्य, संगीत, कला तथा विद्या* की देवी के रूप में प्रतिष्ठित है. इस पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाना.