ग्रामीणों को अधिक से अधिक मात्रा में फलदार और इमारती पौधे रोपण करने के लिए प्रोत्साहित करें- नूतन कुमार कंवर जिला पंचायत सीईओ




*सुकमा 11 जून 2021/* जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर द्वारा छिन्दगढ़ विकासखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम के लिए चयनित ग्राम पंचायत चिपुरपाल में प्रगतिरत विकास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा के भीतर में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत भूमि का चयन किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वृक्षारोपण पश्चात पौधों को मवेशियों से बचाने के लिए ट्री-गार्ड की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिपुरपाल के ग्रामीणों को अधिक से अधिक मात्रा में फलदार और इमारती पौधे रोपण करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि शासन की योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोंगों को मिले।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली हैे, यदि वे धान फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें आगामी 3 वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह ग्राम पंचायतों एवं संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाएगा, तो एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों/वन प्रबंधन समिति को शासन की ओर से 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वृक्षों को काटने व विक्रय का अधिकार संबंधित समिति का होगा।