CG:बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बनेगा कुम्हीगुड़ा से भाठासोरही मार्ग के बीच में उच्च स्तरीय पुल... उच्च स्तरीय पुल निर्माण हेतु 2012.59 लाख रुपए की मिली स्वीकृति ग्रामवासियों ने विधायक का जताया आभार*




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के अथक प्रयासों के चलते बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को एक और सौगात मिली है इस बार यह सौगात कुम्हीगुड़ा बचेडी भाठासोरही मार्ग पर शिवनाथ नदी के ऊपर 20 करोड़ 12 लाख 59 हजार के उच्च स्तरीय पुल निर्माण के रूप में मिली है इस उच्च स्तरी पुल के निर्माण से जहां लगभग 25-30 ग्रामों को सीधा लाभ प्राप्त होगा वही इस क्षेत्र के निवासियों को अपने तहसील मुख्यालय बेरला जाने के लिए तय करने वाली दूरी 30 किलोमीटर अब मात्र 10 से 15 किलोमीटर के बीच रह जाएगी वही दुर्ग की दूरी भी 15 से 20 किलोमीटर कम हो जाएगी साथ ही साथ इस मार्ग से होकर राजधानी रायपुर जाने में लगभग 25 किलोमीटर की कमी आएगी ज्ञात हो कि कुम्हीगुड़ा से भाठासोरही के बीच शिवनाथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल ना हो पाने के कारण ग्रामीणों को वर्षा ऋतु में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था तहसील मुख्यालय जाने के लिए लगभग 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी वहीं राजधानी जाने के लिए लगभग 80 किलोमीटर की दूरी का सफर करना पड़ता था साथ ही साथ आस-पास के गांव में भी जाने के लिए इन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था विधायक आशीष छाबड़ा अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है जिस के कड़ी में उन्हें यह सौगात प्राप्त हुई है इस पुल के निर्माण से आने वाले समय में क्षेत्र में आर्थिक विकास भी होगा साथी व्यापार-व्यवसाय के अवसर भी ग्रामीणों को प्राप्त होगा पुल निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुलभ हो सकेगा जिसका सीधा प्रभाव इस क्षेत्र के व्यापार-व्यवसाय पर पड़ेगा विधायक आशीष छाबडा ने इस पुल की स्वीकृति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे,लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है जिनके छत्रछाया में बेमेतरा विधानसभा नित नए विकास के सोपान तय कर रहा है