BEMETARA:रमन सरकार के समय मोबाइल दिये थे खराब होने के कारण सर्व सहमति से कटई सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परियोजना कार्यालय कर दिये जमा

BEMETARA:रमन सरकार के समय मोबाइल दिये थे खराब होने के कारण सर्व सहमति से कटई सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परियोजना कार्यालय कर दिये जमा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:भाजपा शासन काल में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह द्वारा दिया गया मोबाइल खराब हो चुका है जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को काम करने में बहुत परेशानी हो रही है


बता दे कि नवागढ परियोजना के अंतर्गत कटई सेक्टर की समस्त आंगन बाडी में कार्यकर्ताओं ने रमन सरकार की 4साल पुरानी मोबाईल को इकठ्ठा करके जमा कर दिये हैं कोई भी कार्य करने से मना करते हुये नया मोबाइल की मांग सरकार से कर रहे हैं जब तक नया मोबाइल नही मिलता कार्य नही करेंगे 

कटई सेक्टर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओं ने बताया कि अधिकारियो के द्वारा जबरदस्ती डाटा एन्ट्री का कार्य कराया जा रहा है जो सुपरवाईजरो का काम हैं सभी कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि मांग पुरा नही करने पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा

ज्ञात हो कि मोबाईल पूरा से खराब हो चुका है जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओं को काम करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है जब अधिकारियो से बात करने पर कहते है कि स्वयं के पैसे से मोबाईल खरीद कर या अपने पति या बच्चो के मोबाईल पर काम करने को दबाव बनाते है कार्यकर्ताओं को इतना मानदेय नही मिलता की ओ 10से 15हजार की मोबाईल खरीद सके जब सरकार हम सभी को नया मोबाइल देंगे तभी कार्य करेंगे

कटई सेक्टर के मोबाइल  जमा करने वालों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  कटई 1 हितेंद्री  गेंन्डरे,कटई 2 विमला साहु बदनारा 1 सरस्वती ध्रुव, बदनारा 2 रेखा मानिकपुरी, चमारी मीना भारती, भदराली यशोदा देवांगन, घोघराली सुनीति बघेल, बुचीपुर कांति शर्मा, बोरदेही कविता बंजारे,मरदेही सरिता बाला,बहरबोड़ विमला पाटले,नवागांव प्रभारी विमला पाटले,भालुपान इंद्रकली धृतलहरे,कुंआ चित्ररेखा बंजारे, मुंगवाय, समेसर, छितापार, खैरी इंद्रवती, छेरकापुर, सिवनी, मुरकुटा, हाथाडांडू,जुनाडांडू,लीलावती जोशी,नवागांव एवं समस्त कटई सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमा किये
=====

कटई सेक्टर के पुरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओ को दबाव दिया जा रहा है डाटा एंट्री का कार्य करने के लिए आप लोग जहा से भी व्यवस्था करो लेकिन करो मांग है कि सरकार जल्द मोबाइल देवे

विद्या जैन जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ
========
शासन का योजना है और हमारे द्वारा कोई दबाव नही दिया गया

शिल्पा तिवारी परियोजना अधिकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग नवागढ़
====
मुझे आप के माध्यम से जानकारी हो रहा है कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को परेशानी हो रही है तो कार्यालय आ कर मिल सकते है 

बी डी पटेल जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बेमेतरा