बालाजी फाउंडेशन का पौधारोपण अभियान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा-पौधों का संरक्षण भी जरूरी

बालाजी फाउंडेशन का पौधारोपण अभियान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा-पौधों का संरक्षण भी जरूरी

भीलवाड़ा। सामाजिक दायित्वों के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाले श्री बालाजी फाउंडेशन ने‘पर्यावरण की सुरक्षा, हम सबका दायित्व’ के आह्वान के साथ  पौधारोपण अभियान ‘पौधे अपने परिजन’ की शुरुआत की।   अभियान में महाराज श्री जोगेश्वर दास जी ,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह  शेखावत , सांसद सुभाष बहेड़िया,भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा शामिल हुए।  भीलवाड़ा मैं सिद्धबली हनुमान मंदिर देवा दास जी की बगीची मैं पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। शेखावत ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के साथ उनके संरक्षण को काफी महत्वपूर्ण माना। उन्होंने कहा कि बालाजी फाउंडेशन  ने अच्छी पहल की है। जनजागरण के साथ ही यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण  भूमिका में रहेगा। इस मौके पर प्रदीप चौधरी,अनुराग पारीक,अजय सोनी,रोहित व्यास,आचार्य विकाश,सुशील बाहेती,विजय जैन,दीपक तोषनीवाल,विवेक,दियांशु दाधीच,अरविंद,अर्जुन आदि उपस्थित थे।