चोरी हुये लोहे के रिंग,छड़ के चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता... लोहे का रिंग व छड़ चोरी के दो आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में... आरोपी के कब्जे से लोहे का रिंग 200 नग व छड़ 20 किलोग्राम बरामद...




चोरी हुये लोहे के रिंग,छड़ के चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
लोहे का रिंग व छड़ चोरी के दो आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
आरोपी के कब्जे से लोहे का रिंग 200 नग व छड़ 20 किलोग्राम बरामद
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का
नाम आरोपी :-
1. हेमसिंग ठाकुर पिता नीलाम्बर ठाकुर उम्र 30 साल नि0 पल्लीभाटा थाना भानुपरी, जिला बस्तर (छ0ग0)।
2. अमरसिंग यादव पिता लालमन यादव उम्र 22 साल नि0 पल्लीभाटा थाना भानपुरी, जिला बस्तर (छ0ग0)।
जगदलपुर : उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है जिस तारतम्य में धरमपुरा रोड जगदलपुर में चोरी करने वाले दो आरोपियो को पकड़ने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 02 सितंबर 2023 को प्रार्थी तेजु पटेल नि0 पनारापारा के नव निर्मित मकान धरमपुरा रोड से मकान में रखे लोहे के रिंग 200 नग तथा कटा हुआ छड 20 किलोग्राम को चोरी होने की प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधान दौरान माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान संदेह के आधार पर उक्त टीम के द्वारा दो व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम- हेमसिंग ठाकुर व अमर सिंग ठाकुर नि0 पल्लीभाटा थाना भानपुरी का होना बताये और पुछताछ पर बताया कि घटना दिनांक को धरमपुरा रोड में स्थिति नया मकान घर में लोहे के रिंग 200 नग तथा कटा हुआ छड 20 किलोग्राम को चोरी करना स्वीकार किया। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
बरामद संपत्ति :- लोहे के रिंग 200 नग तथा कटा हुआ छड 20 किलोग्राम कीमती जुमला-7,000/- रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उपनिरी. - सुधराम नेताम, प्रमोद सिंह ठाकुर
सहा.उपनिरी. - दिनेश उसेण्डी
प्रआर. - अजय साहू, नकुल कश्यप
आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर व रवि सरदार, मनोज मानिकपुरी, विनोद खेस