दुगली की अंगारमोती में 7 अक्टूबर से जलेगी मनोकामना ज्योति...राजीव नगर दुगली के ह्दय स्थल में है माता की देवठाना...




Jaykishan sahu
नगरी विकासखंड के राजीव नगर दुगली जहाँ राजीव गांधी उद्यान से लगे खनती तालाब प्राँगण पर माता अंगारमोती की स्थापना है। जहाँ इस वर्ष शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव एवं समिति के कोषाध्यक्ष शंकर लाल नेताम और ग्राम पटेल सीताराम नेताम ने बताया नवरात्र पर्व की तैयारियां प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रामवासियों की सहयोग से किया जा रहा। वहीं माता के भक्तों व्दारा प्रतिवर्ष मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करते आ रहे हैं। सात अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ हो रही है गुरुवार को घट स्थापना होगी।10 अक्टूबर को पंचमी महोत्सव मनाया जाएगा और 13 अक्टूबर को कन्या पूजन के साथ विसर्जन होगी।कार्यक्रम को सफल बनाने सेवा समिति के सदस्य मनहरण लाल डोंगरे,सुखनंदन मरकाम,मनीष मरकाम, दुर्गेश सोरी,बुधराम सोरी,प्रदीप विश्वकर्मा,केशव प्रसाद नेताम,कन्हैया यादव,कपील देव सोरी,खुशहाल शिन्दे, युवराज नेताम,शाहील मंडावी,भावेश मरकाम, तेजेश्वर मरकाम,गौरव सिंह ध्रुव,जागेन्द्र यादव,लक्की पडोटी,निखिल यादव, अजय टांडेश,तूषार मंडावी,घनश्याम मरकाम ने पर्व मनाने की तैयारी में निरंतर जुटे हुए हैं।