शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के लिये अनावश्यक तनाव से बचें -- रोटे अध्यक्ष डॉक्टर बी बी बोडे....

Avoid unnecessary stress for education and personality development Rote President Dr BB Bode

शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के लिये अनावश्यक तनाव से बचें -- रोटे अध्यक्ष डॉक्टर बी बी बोडे....
शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के लिये अनावश्यक तनाव से बचें -- रोटे अध्यक्ष डॉक्टर बी बी बोडे....

आज जैन पब्लिक स्कूल कोरबा द्वारा "द एनुअल पैरंट्स मीट" के आयोजन पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर बी बी बोडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष रोटे पारस जैन ने शिरकत की..

जैन पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित द पेरेंट्स मीट कार्यक्रम पर प्रिंसिपल द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा पे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

प्रायः परेंट्स टीचर मीट में या तो छात्र-छात्राओं की शिकायत होती है या टीचर की शिकायत, लेकिन इस मीट में प्रिंसीपल स्मिता नायर ने एक नई सोच को आयाम दिया। सभी बच्चों के माता पिता को आमंत्रित कर उनका मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और सभी टीचर्स भी शामिल हुए।और साथ ही आनंद मेला का आयोजन किया गया, अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजन के साथ स्टाल बच्चों द्वारा लगाया गया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बोडे ने अपने उद्बोधन में कहा के आज के आर्थिक युग में हर कोई चाहता है कि जो काम हम नहीं कर सके वह हमारे बच्चे करें खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों में माता-पिता अपने सपनों को बच्चों की आंखों से पूरे करने की ख्वाहिश रखते हैं, बच्चों को कभी इमोशनली तो कभी दूसरों के बच्चों से तुलना करके बार-बार याद दिलाया जाता है कि, उनका लक्ष्य क्या है पहले जब हम पढ़ते थे जो हमें जिस तरह की शिक्षा प्रणाली मिली आज के युग में बहुत बदलाव आया है आज के बच्चे परसेंटेज के चक्कर में इतना खो जाते हैं हर वक्त परफॉर्मेंस का दबाव उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ भी कर सकता है, इसका उनके शरीर का विकास ओर यहां तक के हारमोंस के ग्रोथ तक भी पड़ता है, किसी तरह का प्रेशर ना लें हर बच्चा अपनी लाइफ में पास जरूर होता है कुछ ना कुछ जरूर करता है, उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और भविष्य उज्जवल होने का आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे पारस जैन ने अपने उद्बोधन में कहा इस तरह का कार्यक्रम पहली बार देखा जा रहा है, यहाँ किसी तरह का माता-पिता में या बच्चों में कोई प्रेशर नहीं है सब यहां आकर मनोरंजन कर रहे हैं सभी शिक्षक शिक्षिका बच्चों को शुभकामनाएं दी।

 इस कार्यक्रम में उपस्थित इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष उषा शर्मा, फैशन शो में जज के रूप में आये सुनीता सुनालिया, मोनिका अग्रवाल एवं श्रेयांश जैन उपस्थित थे।