CG- बाल कल्याण समिति के सदस्य की हत्या: बेरहमी से घोंटा गला, फिर जंगल में नग्न कर लगा दी आग, युवती और उसका दोस्त गिरफ्तार.....

राजनांदगांव। बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर (55) की लाश जंगल में मिली। अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। राजनांदगांव जिले के बोरतलाव थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपियों ने हत्या कर लाश को कोटनापानी के जंगल में छुपाया था। ग्राम कोटनापानी के कोटवार द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटनापानी के गढमाता डोंगरी पहाड़ी में अधजली लाश मिली। 

CG- बाल कल्याण समिति के सदस्य की हत्या: बेरहमी से घोंटा गला, फिर जंगल में नग्न कर लगा दी आग, युवती और उसका दोस्त गिरफ्तार.....
CG- बाल कल्याण समिति के सदस्य की हत्या: बेरहमी से घोंटा गला, फिर जंगल में नग्न कर लगा दी आग, युवती और उसका दोस्त गिरफ्तार.....

Murder of a member of Child Welfare Committee, girl and her friend arrested

राजनांदगांव। बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर (55) की लाश जंगल में मिली। अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। राजनांदगांव जिले के बोरतलाव थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपियों ने हत्या कर लाश को कोटनापानी के जंगल में छुपाया था। ग्राम कोटनापानी के कोटवार द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटनापानी के गढमाता डोंगरी पहाड़ी में अधजली लाश मिली। 

पुलिस द्वारा मौके पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृत व्यक्ति की शिनाख्त उनके परिजनों द्वारा चन्द्रभूषण सिंह पिता जागेश्वर राजपूत उम्र 55 साल साकिन दीनदायल कालोनी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के रुप में की गई। जिनके द्वारा चन्द्रभुषण की हत्या लाभिनी साहू पति गोविन्द साहू उम्र 27 साल साकिन संजय नगर गौठान के पास लखोली वार्ड - 36 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के द्वारा किये जाने का संदेह व्यक्त किये जाने पर उक्त आरोपिया लाभिनी साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। 

आरोपिया बतायी कि उसका जान पहचान मृतक चन्द्रभुषण राजपूत से था। वह उसे मानसिक रूप से परेशान करता था। इसलिये उसकी हत्या अपने साथ नूतन कुमार साहू पिता धनसिंग साहू उम्र 25 साल सा0 चारभाठा थाना ठेलकाडीह के साथ मिल कर की है। मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि लाभिनी साहू के यहां मृतक का आना जाना था। उक्त आरोपी को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर मृतक को दोनो आरोपियों द्वारा गला घोटकर मारकर, उसके शव को ड्रम में डालकर बोरतलाव क्षेत्र के ग्राम कोटनापानी के गढ़माता पहाड़ी जंगल में ले जाकर साक्ष्य छुपाने की नियत से जला दिया गया था। 

 

दोनो आरोपियों के मेमोरण्डम व निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामग्री एक्टीवा वाहन को आरोपियों लाभानी साहू के घर से, मृतक का मोबाईल जिसे भानपुर नदी में फेका गया था, दुपट्टा पहने हुए कपड़े एवं अन्य घटना में प्रयुक्त मोबाईल आदि को बरामद किया जाकर इस हत्या का खुलासा 24 घंटे के अंदर की गई। 

 

मामले में दोनों आरोपियों (1)- लाभिनी साहू पति गोविन्द साहू उम्र 27 साल साकिन संजय नगर गौठान के पास खोली वार्ड- 36 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव एवं (2)- नूतन कुमार साहू पिता धनसिंग साहू उम्र 25 साल सा० चारभाठा थाना ठेलकाडीह द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।