CG:जिले की बड़ी खबर:बेमेतरा जनपद पंचायत अध्यक्ष का हुआ चुनाव रेवती साहु बनी अध्यक्ष..नवागढ़ विधायक समर्थक बनी अध्यक्ष..विश्राम गृह में लगे गुरूदयाल सिंह बंजारे जिंदाबाद




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा में जिला पंचायत सभागार में बेमेतरा जनपद अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ.. मतदान के लिए 23 सदस्य उपस्थित थे जिसमें रेवती साहू और करुणा यादव ने अध्यक्ष पद के लिए अपना-अपना नामांकन भरा था.. मतदान के बाद एक सदस्य के मतदान मत रिजेक्ट हो गया तो ही दोनों सदस्यों को 11-11 मत मिले जिसके बाद टास किया गया टास में रेवती साहू की जीत हुई है जिसके बाद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की जीत के बाद रिटर्निंग ऑफिसर दुर्गेश वर्मा ने प्रमाण पत्र दिया इस लिहाज से अब बेमेतरा जनपद के नए अध्यक्ष रेवती साहू होंगे
ज्ञात हो की रेवती साहु नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे के समर्थक हैं जैसे ही अध्यक्ष बने नारेबाजी शुरू हो गये