सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया नगर पंचायत लखनपुर ने।

सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया नगर पंचायत लखनपुर ने।
सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया नगर पंचायत लखनपुर ने।

 

लखनपुर सितेश सिरदार:–सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के द्वारा नगर पंचायत लखनपुर में पहुंच बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सुन्दर भवन निर्माण को देख प्रफुल्लित होकर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित समस्त नगरवासियों को बधाई देते हुए सराहना किया गया साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजन करने की बात कही गई।नगर पंचायत लखनपुर मैं बीते दिन रविवार को शाम को सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के दौरा अंतर्गत नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया गया जिसमें वार्डों में हितग्राहियों के द्वाराअपनी आवास काफी शानदार एवं सुंदर भवन निर्माण देख कर सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू तथा नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की काफी तारीफ की गई और बताया गया कि इसी तरह सुंदर गुणवत्ता युक्त आवाज समस्त नगरी निकाय क्षेत्रों में भी आवास निर्माण कराना चाहिए वही दूसरे क्षेत्रों के हितग्राहियों सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को लखनपुर से सीख लेनी चाहिए और सही मायने में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम नगर पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा देखी जा रही वही निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सुरेंद्र साहू ,कन्हैया साहू सचिन अग्रवाल सहित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही के रूप मैं संतोष ठाकुर, प्रदीप गुप्ता ,राजेश रजक, सुमित रजक ,हरिश्चंद्र गुप्ता ,जयचंद चौधरी ,सुमित ठाकुर ,बरन सिंह ,शैलेंद्र गुप्ता ,मौके पर काफी संख्या मैं उपस्थित थे।वहीं गौरतलब बात यह है कि नगर पंचायत लखनपुर के क्षेत्र में लगभग 1299 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं जिसमें 490 प्रधानमंत्री आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है और वही 475 प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है।वही नगर पंचायत लखनपुर में प्रधानमंत्री आवाज योजना अंतर्गत हितग्राहियों को रअभी तक लगभग 15 करोड़ 67 लाख का भुगतान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास में मुख्य रूप से कर्मचारियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है जिसमें आवास प्रेरक के रूप में सत्यम सोनी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और वास्तु विधि( आर्किटेक्ट) 3 की नियुक्ति हुई है जिनके द्वारा आवास का सतत निगरानी एवं हितग्राहियों को सही समय दिशा निर्देश दी जाती है जिसके कारण आज नगर पंचायत लखनपुर में आवास का कार्य काफी सुंदर एवं गुणवत्ता युक्त बनाई जा रही है।

नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से प्रधानमंत्री आवास योजना में हमारा लक्ष्य है कि नगर पंचायत समस्त पात्र हितग्राहियों का आवाज सुंदर एवं गुणवत्ता युक्त आवास निर्माण करना तथा लोगों को प्रोत्साहित भी आए दिन चौपाल लगाकर किया जाता रहा जिसके कारण आज लखनपुर में अधिकांश अवश्य सुंदर एवं गुणवत्ता युक्त निर्माण की गई है और की जा रही है

मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि शासन की योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन की जा रही है तथा समय-समय पर नगर वासियों और जनप्रतिनिधियों का तथा प्रशासन से अथक सहयोग मिलने के कारण आज नगर पंचायत लखनपुर में सुंदर सुशोभित एवं गुणवत्ता युक्त प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है

सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के द्वारा नगर पंचायत आवास निरीक्षण के उपरांत भाजपा के पदाधिकारी सुरेंद्र साहू और कन्हैया साहू की माता के निधन होने के उपरांत घर पहुंच परिवार को शोक संवेदना प्रकट की गई।