बिजली कटौती को लेकर 25 मई को भारतीय जनता युवा मोर्चा विद्युत विभाग कार्यालय के सामने करेगी उग्र प्रदर्शन

बिजली कटौती को लेकर 25 मई को भारतीय जनता युवा मोर्चा विद्युत विभाग कार्यालय के सामने करेगी उग्र प्रदर्शन
बिजली कटौती को लेकर 25 मई को भारतीय जनता युवा मोर्चा विद्युत विभाग कार्यालय के सामने करेगी उग्र प्रदर्शन

बिजली कटौती को लेकर 25 मई को भारतीय जनता युवा मोर्चा विद्युत विभाग कार्यालय के सामने करेगी उग्र प्रदर्शन

जनता विद्युत कटौती से त्रस्त है और कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधि सत्ता के नशे में मौज उड़ा रहे है – अविनाश

जगदलपुर, 23/05/2023 :- भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस सरकार व छतीसगढ़ विद्युत विभाग के ऊपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जबसे छतीसगढ़ में आई है तबसे अघोषित विद्युत कटौती और बिजली बिल अत्यधिक मात्रा में आ रही है जिससे  जगदलपुर शहर के साथ जिला बस्तर की गांव-गांव तक के नागरिक परेशान है।

जिलाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि जगदलपुर जो की बस्तर संभाग का मुख्यालय है यहां प्रदेश कांग्रेस सरकार के मंत्री,विधायक व प्रशासन के प्रमुख अधिकारी रहते है उसके बावजूद भी बिजली जगदलपुर शहर में दिन मे 4 से 8 बार व गांव में दिन से रात भर और तो और किसी किसी गांव में 2 दिन तक बिजली आ ही रही है और जब परेशान होकर जब जनता बिजली विभाग के प्रमुख अधिकारियों से संपर्क करती है तो अधिकारी या तो मोबाइल बंद रखते हैं या संपर्क से संपर्क से दूर होते हैं और अमूमन फोन ही नही उठाते हैं, गर्मी से पूर्व विद्युत विभाग ने हर क्षेत्र पर मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक की उस दौरान  जनता यह सोच कर चुप्प रही की गर्मी के दिनों में उन्हें बिजली गोल से निजात मिलेगी किंतु इसके उलट आज बिना बारिश के दिन व रात बिजली कटौती हो रही है और वही बारिश के पूर्व और कम बारिश में भी विद्युत विभाग तत्काल बिजली कटौती करने से बाज नहीं आ रही, लोग दिन में गर्मी से और रात में अंधेरे से त्रस्त रहते है, इस समस्याओं के निदान हेतु कांग्रेस सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि या विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बचते हैं और ना ही इस समस्याओं का निदान निकाल पा रहे हैं।
    
जिलाध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा की अब भारतीय जनता युवा मोर्चा इस तानाशाह कांग्रेस सरकार व विद्युत विभाग की लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में 25 मई 2023 को विद्युत विभाग कार्यालय (पावर हाउस) के समक्ष जनता के हित में उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य हो चुकी है और इस बार यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक या जगदलपुर  के कांग्रेस सरकार के विधायक,मंत्री और विद्युत विभाग के अधिकारी कुंभकरण नींद से जाग नहीं जाते।