CG:नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र भ्रष्टाचार कमीशनखोरी की भेट चढ चुका छिरहा सड़क ..जल्द नहीं हुई कार्यवाही तो करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव - आशीष जैन..ठेकेदार को प्रशासन का खुला संरक्षण - अश्वनी यदु




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कठौतिया छिरहा मार्ग चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट जोगी कांग्रेस के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप घेराव की दी चेतावनी.ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रहे कठौतिया छिरहा मार्ग को लेकर आसपास के ग्रामीण खासे नाराज नजर आ रहे हैं आज जोगी कांग्रेस के बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन व प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु के नेतृत्व में ग्रामीण बेमेतरा कलेक्टर से मिलने बेमेतरा पहुंचे एवं ज्ञापन सौंपा साथ ही उन्होंने कलेक्टर से चर्चा के दौरान ठेकेदार पर कार्रवाई करने व सड़क की जांच करने की मांग की जिसपर जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के उच्च अधिकारी से चर्चा जिसपर जानकारी देते बताया कि जल्द ही रायपुर से एक टीम सड़क के जांच करने आएगी ज्ञापन देने वालों में राधे हरि साहू,समलू निषाद बदुवा कांपा,मनी राम जायसवाल,सुरेश निषाद,नीतीश सोनकर,कामेश यादव,साध राम साहू,कुलेश्वर जायसवाल,उपस्थित रहे