विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सर्व आदिवासी समाज का हुआ बैठक...बैठक में तहसील सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी रहे मौजूद...

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सर्व आदिवासी समाज का हुआ बैठक...बैठक में तहसील सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी रहे मौजूद...

नगरी

जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को कुरूद की मंडी प्राँगण में प्रति वर्षानुसार जिला स्तरीय विशाल कार्यक्रम में तहसील नगरी की सर्व आदिवासी समाज के समाजिकजनों का सम्मिलित होने के साथ कार्यक्रम में समाज की ओर से सहयोग प्रदान करने हेतु नगर पंचायत नगरी के गोड़़वाना भवन में छ.ग.सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम एवं जिला कोषाध्यक्ष पी.आर.नेताम की गरिमामय उपस्थिति में तहसील कार्यकारिणी की बैठक आहूत हुआ।बैठक का शुभारंभ आदिवासी परंपरा अनुसार सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों व्दारा आदिवासी समाज के कुल देवता आदिशक्ति बूढ़ादेव की सेवा अर्जी के साथ प्रारंभ हुआ।बैठक में सर्व प्रथम समाजिक मुद्दे और समाज की संगठन पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा हुआ।वहीं जिले के सर्व आदिवासी समाज की निर्णय अगामी 9 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम विश्व आदिवासी दिवस तहसील कुरूद के मंडी प्राँगण पर आयोजित करने के साथ समाजिकजनों को कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील को लेकर विशेष चर्चा परिचर्चा हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रणनीति भी बनाया गया।इस दौरान तहसील स्तर पर भी नगर पंचायत नगरी में आदिवासी समाज के वीर शहीदों को श्रद्धाँजली उपरांत जिला स्तर के कार्यक्रम में समलित होने का निर्णय लिया गया।बैठक के अंतिम छण में नगरी नगर के सर्व आदिवासी समाज के निर्माणाधीन भवन की निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई।बैठक के दौरान सर्व आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष उमेश देव, कर्मचारी प्रभाग जिला अध्यक्ष स्कंद ध्रुव,जिला सचिव नेमीचंद देव,तहसील कर्मचारी प्रभाग तहसील अध्यक्ष सुरेश ध्रुव,के.एस.ठाकुर, एम.एल.कुर्रु,आर.डी.नेताम,अरविन्द नेताम,युवा प्रभाग तहसील अध्यक्ष संतकुमार नेताम,कोषाध्यक्ष संतोष गंगेश,महासचिव अनित नेताम,वेदप्रकाश मंडावी, ईश्वर मंडावी,तनुजचन्द्र ध्रुव,शंकरलाल नेताम,राजकुमार भंण्डारी,देवेन्द्र मंडावी, पूरन नेताम के साथ जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव मौजूद रहे।