CG:स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा के कक्षा एलकेजी के 5 वर्षीय छात्र आरुष रंजीत बने "सुपर टैलेंटेड किड"...कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा आरुष रंजीत को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया




संजू जैन 7000885784
बेमेतरा :जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कक्षा एलकेजी के प्रतिभाशाली बालक आरुष रंजीत को इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा वर्ष 2024 के "सुपर टैलेंटेड किड" की उपाधि से सम्मानित किया गया है। आरुष रंजीत बहुत कुशाग्र व तीव्र बुद्धि के है। अंको को जोड़ने, घटाने, गुणा आदि कार्य बहुत तीव्र गति से कर लेते हैं तथा धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलते हैं। उनकी स्मरण शक्ति भी प्रबल है, इसलिए उन्हें 'मिलियन में एक' बालक घोषित किया गया है। इस अद्भुत बालक ने अपने माता-पिता श्री रंजीत व श्रीमती अनामिका रंजीत के साथ-साथ विद्यालय व बेमेतरा का नाम रोशन किया है।कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा इस अद्भुत छात्र को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे तथा स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य महोदया एवं समस्त स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।